भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत बीएससी, इंडिया पर 2.66 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. साइबर सुरक्षा फ्रेमवर्क (Cyber Security Framework) के दिशा-निर्देशों के पालन नहीं करने की वजह से केंद्रीय बैंक ने बहरीन एंड कुवैत बीएससी पर फाइन लगाया है. रिजर्व बैंक ने नागरिक सहकारी बैंक समेत 20 अन्य बैंकों पर कुछ मानदंडों के उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया है. हालांकि, रिजर्व बैंक के इस कदम बैंक के ग्राहकों पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा. रिजर्व बैंक देश के सभी बैंकों के ऑपरेशन की निगरानी करता है.
इन बैंकों पर लगा जुर्माना
अन्य बैंकों में बेसिन कैथोलिक को-ऑपरेटिव बैंक, बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत BSC, हरिज नागरिक सहकारी बैंक, हलोल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, वीरमगाम मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक, लखवाड़ नागरिक सहकारी बैंक, बोडेली अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, सरसपुर शामिल हैं.
नागरिक सहकारी बैंक, हलोल मर्केंटाइल सहकारी बैंक, गुजरात राज्य कर्मचारी सहकारी बैंक, नागरिक सहकारी बैंक, श्री वर्धमान सहकारी बैंक, बेचारजी नागरिक सहकारी बैंक, गुजरात मर्केंटाइल सहकारी बैंक, कच्छ जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, जनता सहकारी बैंक, सरदारगंज मर्केंटाइल बैंक, भुज मर्केंटाइल सहकारी बैंक, दिल्ली राज्य सहकारी बैंक, आंध्र प्रदेश राज्य सहकारी बैंक और श्री महालक्ष्मी सहकारी बैंक पर भी रिजर्व बैंक ने फाइन ठोका है.
जुर्माने की राशि
इन बैंकों पर लगाए गए जुर्माने की राशि 50,000 रुपये से 2.66 करोड़ रुपये के बीच है. रिजर्व बैंक ने विभिन्न गाइडलाइंस के उल्लंघन के लिए गुजरात के 17 सहित 20 सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक डेटाबेस में असामान्य और अनधिकृत आंतरिक गतिविधियों का पता लगाने के लिए सिस्टम को लागू करने में असफल रहे हैं. बयान के मुताबिक, बैंक सुरक्षा के मामले में तत्काल सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर इंपलिमेंट करने में भी विफल रहे हैं.
ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा असर
इस संबध में केंद्रीय बैंक ने बहरीन एंड कुवैत बीएससी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. रिजर्व बैंक ने कहा कि जुर्माना रेगुलेटरी अनुपालन में खामियों के लिए लगाया गया है. रिजर्व बैंक का ये कदम बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर सवाल नहीं उठाता है.
इससे पहले रिजर्व बैंक ने एक साथ 9 को-ऑपरेटिव बैंकों पर जुर्माना लगाया था. रिजर्व बैंक देश के सरकारी और गैर सरकारी बैंकों के ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए रखता है. अगर कोई बैंक नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाता है.