scorecardresearch
 

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल पर RBI का शिकंजा, बोर्ड को भंग कर शक्तियां अपने हाथ में ली

Reliance Capital Default: रिजर्व बैंक ने लोन चुकाने में डिफॉल्ट करने और कॉरपोरेट गवर्नेंस की खामियों के चलते रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को भंग कर दिया.

Advertisement
X
डिफॉल्ट के बाद RBI ने उठाया कदम (File)
डिफॉल्ट के बाद RBI ने उठाया कदम (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिलायंस कैपिटल का बोर्ड हुआ भंग
  • डिफॉल्टर होने पर RBI ने की कार्रवाई

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के बोर्ड को सोमवार को भंग कर दिया. RBI ने इसके साथ ही रिजॉल्यूशन प्रोसेस (Resolution Process) शुरू करने के लिए एनसीएलटी (NCLT) का दरवाजा खटखटाने का भी निर्णय लिया है.

Advertisement

इन कारणों से आरबीआई ने उठाया कदम

रिजर्व बैंक ने क्रेडिटर्स को कई मौकों पर कर्ज की किस्तें चुकाने में रिलायंस कैपिटल के डिफॉल्ट कर जाने के बाद यह फैसला किया है. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में बताया कि उसे रिलायंस कैपिटल में कॉरपोरेट गवर्नेंस (Corporate Governance) को लेकर भी खामियां मिली थीं. आरबीआई ने कहा कि उसने कंपनी के बोर्ड को हटाकर उसकी सारी शक्तियां अपने हाथों में ले ली है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व ईडी बने एडमिनिस्ट्रेटर

RBI ने इसके साथ ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) के पूर्व एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर नागेश्वर राव वाई (Nageswar Rao Y) को रिलायंस कैपिटल का एडमिनिस्ट्रेटर बना दिया है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह रिजॉल्यूशन प्रोसेस शुरू करने तथा एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त करने के लिए एनसीएलटी की मुंबई पीठ के पास जाने वाला है.

Advertisement

रिलायंस कैपिटल के शेयर पर लगा लोअर सर्किट

उल्लेखनीय है कि आरबीआई के इस एक्शन के बाद रिलायंस कैपिटल के शेयर पर लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग गया. कंपनी का शेयर एनएसई पर 19.05 रुपये पर बंद हुआ. आरबीआई ने कदम उठाने के साथ में यह भी कहा कि कंपनी का बोर्ड सामने खड़ी समस्याओं को सुलझा पाने में सक्षम नहीं था.

इन दो बैंकों के लोन पर हुआ डिफॉल्ट

अनिल अंबानी की नॉन बैंकिंग कंपनी ने हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) और एक्सिस बैंक से लिए गए 624 करोड़ रुपये के लोन पर ब्याज चुकाने में डिफॉल्ट किया था. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दो दिन पहले इस बारे में जानकारी दी थी.

 

Advertisement
Advertisement