भारतीय शेयर में गुरुवार को तूफानी तेजी देखी गई. सेसेंक्स 958.03 अंक यानी 1.63 फीसदी की उछाल के साथ 59,885.36 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 276.30 अंक यानी 1.57 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड 17,822.95 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी ने उच्चतम 17,843.90 स्तर को छुआ.
दरअसल, शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. लेकिन मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी ने उच्चतम स्तर का नया रिकॉर्ड बना दिया. बाजार में इस तूफानी तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार से दो राहत की खबरें अहम थीं. गिरावट के पीछे भी विदेशी कारण थे.
दरअसल, यूएस फेड के फैसले से अंतरराष्ट्रीय बाजारों को बल मिला. US फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि नवंबर से बॉन्ड खरीद में कमी करने की बात कही गई है. इसके साथ ही अगले साल से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के भी संकेत मिले हैं. फेड के ब्याज दरें नहीं बदलने से बाजार में जोश बढ़ा है.
वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने से भी शेयर बाजार को सपोर्ट मिला है. वहीं चीन की रियल एस्टेट कंपनी Evergrande से भी जुड़ी राहत की खबरें आईं. Evergrande ब्याज का भुगतान समय पर करेगा. वहीं चीन का सेंट्रल बैंक सिस्टम में 18.8 बिलियन डॉलर डालेगा, ताकि लिक्वडिटी की कमी न हो.
चीन संकट टलने की खबर से गुरुवार को मेटल में तेजी देखने को मिली. इसके अलावा रियल्टी शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला रहा. कारोबार के दौरान सरकारी बैंक, मेटल, ऑटो और पावर शेयरों की खूब खरीदारी हुई.