scorecardresearch
 

महज 10 मिनट... और कमा डाले 233 करोड़ रुपये, टाटा के इस शेयर ने कराई ताबड़तोड़ कमाई

शेयर बाजार (Share Market) की धीमी शुरुआत के बीच मार्केट खुलने के साथ ही टाटा ग्रुप के Titan स्टॉक में जबरदस्त उछाल आया. मार्केट की ओपनिंग बेल के साथ टाइटन के शेयर 2569.30 रुपये पर खुले और 10 मिनट बाद 9.25 मिनट पर ये उछलकर 2619 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

Advertisement
X
शेयर बाजार में 10 मिनट के कारोबार के दौरान करीब 50 रुपये चढ़ गया था टाइटन स्टॉक
शेयर बाजार में 10 मिनट के कारोबार के दौरान करीब 50 रुपये चढ़ गया था टाइटन स्टॉक

शेयर बाजार (Stock Market) बेहद उतार-चढ़ाव भरा कारोबार है. इसमें कौन सा शेयर कब निवेशक को ताबड़तोड़ कमाई करा दे, कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही कमाल किया है टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाइटन (Titan) के शेयर ने. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को ये Titan Stock की कीमत शुरुआती कारोबार में महज 10 मिनट के भीतर ही करीब 50 रुपये तक बढ़ गई और इसका बड़ा फायदा दिवंगत दिग्गज निवेशक और शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) को हुआ. उन्होंने इस दस मिनट में ही 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली.  

Advertisement

शुरुआती कारोबार में जबरदस्त तेजी
गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) की धीमी शुरुआत हुई थी, लेकिन इस बीच मार्केट खुलने के साथ ही टाटा ग्रुप के Titan स्टॉक में जबरदस्त उछाल आया. मार्केट की ओपनिंग बेल के साथ टाइटन के शेयर 2569.30 रुपये पर खुले और 10 मिनट बाद 9.25 मिनट पर ये उछलकर 2619 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस बीच इस स्टॉक की कीमत में 49.70 रुपये की तेजी आई. हालांकि, इस स्तर को छूने के बाद कंपनी के शेयरों की कीमत में फिर से नीचे की ओर आने लगी थी, लेकिन फिर भी ये बढ़त के साथ हरे निशान पर क्लोज हुए. 

रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के इतने शेयर
Titan के फाइनेंशियल ईयर 2023 की मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 4,69,45,970 शेयर हैं. इस हिसाब से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 5.29 फीसदी हिस्सेदारी है. इससे पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा ग्रुप की इस कंपनी में उनकी शेयरहोल्डिंग 4,58,95,970 स्टॉक की थी. 

Advertisement

मार्च 2023 में बढ़ाई थी शेयरहोल्डिंग
Rekha Jhunjhunwala ने मार्च 2023 तिमाही के दौरान टाइटन कंपनी के 10.50 लाख शेयर खरीदे हैं. अब उनकी कुल शेयरहोल्डिंग्स के हिसाब से देखें, (49.70 रुपयेx 4,69,45,970), तो उनकी संपत्ति इन 10 मिनट के भीतर करीब 233 करोड़ रुपये बढ़ गई. बता दें रेखा झुनझुनवाला को इसी महीने जारी की गई फोर्ब्स की 2023 बिलेनियर्स लिस्ट में शामिल हुए भारत के 16 नए अरबपतियों में स्थान दिया गया है. 

बिग बुल ने 3 रुपये के दाम पर खरीदे थे शेयर!
राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद से रेखा झुनझुनवाला ही उनके पोर्टफोलियो को संभाल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2002-03 में राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयर सिर्फ 3 रुपये की औसत कीमत पर खरीदे थे, जो 2,619 रुपये के स्तर तक पहुंच चुके हैं. बता दें Titan Stock का 52 वीक का हाई 2,791 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक का लो लेवल 1825.05 रुपये है. 

(नोट- शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Advertisement
Advertisement