scorecardresearch
 

Reliance परिवार में शामिल हुए 'गुलाबो' और 'मर्द', शेयर भी झूमा

उद्योगपति मुकेश अंबानी के रिलायंस परिवार में कुछ नए सदस्य शामिल हुए हैं. इनमें से एक का नाम GULABO और एक का नाम MARD है. बाजार को ये बात इतनी पसंद आई है कि कंपनी के शेयर भी झूम उठे.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी परिवार (Photo : Getty)
मुकेश अंबानी परिवार (Photo : Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • AJSK फैशन लेबल में खरीदी 51% हिस्सेदारी
  • 3% से ज्यादा चढ़ा रिलायंस का शेयर

देश के रिटेल सेक्टर में लगातार अपना सिक्का मजबूत कर रहे उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस परिवार (Reliance Industries) में नए सदस्य शामिल हुए हैं. दरअसल समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के वेंचर AJSK में 51% हिस्सेदारी खरीद ली है.

Advertisement

GULABO और MARD बने परिवार का हिस्सा

अबू जानी संदीप खोसला (AJSK) की पार्टनरशिप करीब 35 साल पुरानी है. मुंबई के फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने मिलकर इस फैशन हाउस की शुरुआत की थी. ये फैशन लेबल देश के प्रमुख डिजाइनर ब्रांड में से एक है, लक्जरी फैशन मार्केट में इसकी अपनी पकड़ है. रिलायंस के साथ इस रणनीतिक साझेदारी से कंपनी को इंडिया और इंटरनेशनल मार्केट में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. 

AJSK के पोर्टफोलियो में तीन अन्य फैशन लेबल भी हैं. इसमें पार्टी, किसी अवसर और शादी पर पहने जाने वाले कपड़ों का ब्रांड ASAL प्रमुख है. वहीं उनकी कंपनी के पास महिलाओं के परिधान का ब्रांड GULABO और पुरुषों के फॉर्मल कपड़ों का ब्रांड MARD भी है.

झूमा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर

रिलायंस रिटेल की इस डील का असर Reliance Industries Share Price में आई बढ़त से दिखता है. कंपनी का शेयर दिन में कारोबार के दौरान 3% से ज्यादा चढ़ गया. बीएसई पर इसने 2726.40 रुपये तक के स्तर को छुआ.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर Future Retail Ltd. के शेयर होल्डर्स की बैठक भी होनी है. आज और कल होने वाली इस बैठक में 24,713 करोड़ रुपये की Future-Reliance Deal को मंजूरी मिल जाएगी, तब Big Bazaar भी ऑफिशियली रिलायंस परिवार का हिस्सा होगा.

इंडियन क्राफ्ट को मिलेगी नई ऊंचाई

इस साझेदारी को लेकर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी का कहना है कि देश के इतने फेमस फैशन डिजाइनर के साथ जुड़ने से कंपनी को इंडिया के फैशन बाजार में एक नई पहचान मिलेगी. वहीं ये साझेदारी हमें इंडियन क्राफ्ट को ऊंचाई पर ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए मजबूत प्लेटफॉर्म बनाने में मदद करेगी.

ये भी पढ़ें: 


 

Advertisement
Advertisement