देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरहोल्डर्स की 45वीं सालाना आम बैठक (RIL 45th AGM) का आयोजन सोमवार को हुआ. इस दौरान संबोधित करते हुए चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने पीएम मोदी की तरह 'पंच प्रण' (Panch Prana) लिए, इनमें उन्होंने बताया कि कैसे देश में कंपनी से जुड़े दुकानदारों और ग्राहकों को फायदा होने वाला है.
पीएम मोदी के 5 प्रण का जिक्र
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का आभार व्यक्त करते हुए की. रिलायंस चेयरमैन ने कहा, 'पीएम मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में पंच-प्रण (Panch Prana) या पांच अनिवार्यताओं की बात की थी, जिससे निश्चित तौर पर भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सकेगा. इस मौके पर अंबानी ने भी अपने पंच प्रणों का जिक्र किया. इनमें उन्होंने स्टेप बाय स्टेप बताया कि रिलायंस से जुड़े कारोबारियों और ग्राहकों के लिए वे आगे क्या करने वाले हैं.
ये हैं मुकेश अंबानी के 'पंच प्रण'
1. रिलायंस चेयरमैन (Reliance Chairman) मुकेश अंबानी ने अपने पंच प्रण गिनाते हुए कहा कि कंपनी से जुड़े ग्राहकों के डिजिटल और भौतिक अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके जरिए हमसे जुड़ने वाले सभी को आसानी से मंच उपलब्ध होगा. इसके साथ ही सेवाओं का दायरा पूरे देश में बढ़ेगा.
2. अंबानी ने आगे कहा कि पूरे देश में खासकर ग्रामीण भारत (Rural India) में वो कंपनी की सेवाओं के दायरे का विस्तार करेंगे. इससे छोटे कारोबारियों (Small Businessman) को अच्छा मंच मिलेगा और वे अपने उत्पादों को बड़े शहरों में बेचने में सक्षम होंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को भी वे उत्पाद मिल सकेंगे, जो बड़े शहरों तक सीमित हैं. इससे लाखों छोटे कारोबारियों को फायदा होगा.
3- उन्होंने कहा कि देश भर में फैले रिलायंस के ग्राहकों का अनुभव और शानदार होने वाला है. उनके सामने खरीदारी के कई विकल्प होंगे. इसके लिए कंपनी ने डिजाइन, वैल्यू और सर्विस को बेहतर बनाने के लिए निवेश का प्लान (Investment Plan) बनाया है. जिससे हर क्षेत्र के ग्राहकों को सभी प्रकार के सामान या कहें सामानों की बड़ी रेंज मिलेगी.
4- अंबानी ने पंच प्रण का जिक्र करते हुए आगे कहा कि कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो (Product Portfolio) का विस्तार करना जा रही है. जो न केवल कारोबारियों, बल्कि ग्राहकों के लिए भी अच्छा होगा. ग्राहकों को मैक्सिमम च्वाइज मुहैया कराई जाएगी. सभी ब्रांड्स और हाई क्लालिटी के साथ विभिन्न प्राइज रेंज पर ग्राहकों की इच्छा के अनुसार हर तरह के उत्पाद एक मंच पर मिलेंगे. इससे ग्राहकों का आकर्षण तो बढ़ेगा ही, साथ में एमएसएमई (MSME) की पहुंच में भी इजाफा होगा.
5- आखिरी प्रण बताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि सप्लाई चेन (Supply Chain) को मजबूत करेंगे. देश के अलग-अलग हिस्सों के हिसाब से रोडमैप (Road Map) तैयार किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने Eliminating Inefficiencies शब्द का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अक्षमताओं को दूर करते हुए ग्राहकों और देश की अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाने का काम करेंगे.
देश की प्रगति में योगदान को तैयार
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा कि रिलायंस भारत की समृद्धि और प्रगति में पहले से कहीं अधिक योगदान देने के लिए बिल्कुल तैयार है. केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में सरकार के कुशल प्रबंधन और आर्थिक चुनौतियों से मुकाबला करने में उसके व्यावहारिक दृष्टिकोण ने, भारत को पहले से अधिक मजबूत, पहले से अधिक समझदार और पहले से अधिक लचीला बनाने में मदद की है.