मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना आम बैठक (Reliance AGM) गुरुवार को संपन्न हुई. इसे संबोधित करते हुए रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है, जिसके लिए बोर्ड बैठक 5 सितंबर को होगी. इसके अलावा ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने क्रमश: रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो के बिजनेस के बारे में बताते हुए आगे का रोडमैप बताया. इसके साथ ही रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने बीते साल लॉन्च किए गए 'स्वदेश' मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने का काम कर रहा है. हालांकि, इस बार AGM में Reliance Jio और Reliance Retail के आईपीओ को लेकर किसी बड़े ऐलान की उम्मीद जताई जा रही थी, जिस पर बात नहीं हुई.
मुकेश अंबानी ने कहा कि ईशा, आकाश और अनंत ने रिलायंस बोर्ड में एक साल पूरा कर लिया है और मैं कह सकता हूं कि रिलायंस का फ्यूचर सुरक्षित हाथों में है. भारत का आज दर्जनों रिलायंस की जरूरत है.
नीता अंबानी ने आगे कहा कि रिलायंस फाउंडेशन के जरिए छात्रों को मदद देंगे और करीब 25 करोड़ स्कूली बच्चों की मदद करेंगे. उन्होंने बीते साल लॉन्च किए गए Swadesh का जिक्र करते हुए कहा कि ये हमारे दिल के करीब है और देश की संस्कृति से जुड़ा है. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन ने कहा कि स्वदेश के जरिए मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिल रहा है. ये विकसित भारत के सपने को पूरा करने में भी अहम भूमिका निभाएगा.
रिलायंस एजीएम में बोलते हुए रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कहा कि भारत इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है, जो भारत को तेजी से आगे बढ़ाने का काम कर रही है और हम इन्हें सश्क्त बनाने के काम पर लगे हैं. उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा, जबकि हम अपने इतिहास को संजोएंगे, वर्तमान को संरक्षित करेंगे और भविष्य को सक्षम बनाएंगे. अब समय आ गया है कि भारतीय विरासत की रोशनी पूरे भारत को प्रकाशित करे.
एक ओर जहां मुकेश अंबानी Reliance के बिजनेस का रोडमैप शेयर कर रहे थे, तो इस बीच रिलायंस का शेयर (RIL Share) जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. ये शेयर बाजार में अंतिम घंटे के कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक 3074 रुपये के स्तर तक उछला. हालांकि, मार्केट क्लोज होते-होते इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, इसके बावजूद ये 1.55 फीसदी चढ़कर 3042.90 रुपये पर बंद हुआ. शेयर में तेजी के चलते रिलायंस का मार्केट कैप बढ़कर 20.58 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
मुकेश अंबानी ने आगे बोलते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य अन्न दाता को ऊर्जा दाता बनाने का है और कंपनी लगातार बायो एनर्जी बिजनेस पर फोकस कर रही है. उन्होंने बताया कि साल 2025 तक 55 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाए जाएंगे और बायो एनर्जी बिजनेस के जरिए करीब 30,000 नौकरियां पैदा होंगी.इसके साथ ही बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज हजीरा में भारत का पहला विश्व स्तरीय इंटीग्रेटेड कार्बन फाइबर प्लांट बना रही है, ग्लोबली टॉप-3 में शामिल होगा.
मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत ग्रीन और क्लीन एनर्जी के मामले में ग्लोबल लीडर बनने की ओर आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने जामनगर में धीरुभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लैक्स बनाए जाने की बात कही. इसके साथ ही रिलायंस चेयरमैन ने जामनगर में बायो एनर्जी डीप टेक सेंटर स्थापित करने और चालू वित्त वर्ष के अंत तक सोलर PV कारोबार में उतरने का भी ऐलान किया.
ईशा अंबानी ने बताया कि इस साल 1840 नए रिलायंस रिटेल स्टोर देश में खोले गए हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जियो मार्ट और तेज हुआ है और 300 शहरों में इसकी सर्विसेज पहुंच चुकी हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स मुहैया कराना है. मुकेश अंबानी ने ईशा अंबानी और उनकी रिलायंस रिटेल टीम को शुभकामनाएं दीं.
मुकेश अंबानी ने कहा कि आज Reliance Rateil का कारोबार देश के कोने-कोने में है और रिलायंस रिटेल के 40 लाख किराना पार्टनर हैं. ये बिजनेस डायरेक्ट और इनडायरेक्टली नए रोजगार पैदा कर रहा है. ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने रिलायंस रिटेल के बढ़ते बिजनेस के बारे में बताते हुए कहा कि कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू 2.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
Viacom18 और Disney के बीच मर्जर को लेकर मुकेश अंबानी ने कहा कि हम डिज्नी का रिलायंस फैमिली में स्वागत करते हैं.
मुकेश अंबानी ने AGM में बताया एजुकेशन सेक्टर में AI लर्निंग पर फोकस है. देश के 30 करोड़ छात्रों को AI लर्निंग से फायदा मिलेगा, AI डॉक्टर के जरिए देश हेल्दी और फिट बनेगा, 24/7 AI डॉक्टर की सेवाएं मिलेंगी. इसके साथ ही AI व्यापार के जरिए MSMEs को मदद मिलेगी. AI से किसानों को मौसम की जानकारी मिल सकेगी, शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार आएगा.
जियो के आगे के प्लान के बारे में बात करते हुए आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने बताया कि दिवाली से Jio AI क्लाउड वेलकम ऑफर लॉन्च होगा और जियो होम में नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. AI के जरिए JIO सेटअप बॉक्स का इस्तेमाल और भी आसान होगा. Hello Jio के जरिए सेटअप बॉक्स चलाना सरल होगा. उन्होंने कहा कि हमने Jio TV OS को सेटअप बॉक्स में लॉन्च किया है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बात करते हुए मुकेश अंबानी ने जियो के आगे का प्लान बताते हुए कहा कि हर भारतीय को AI से जोड़ने का हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि लोगों को AI से जोड़ने का वादा हम पूरा करेंगे. इसके लिए Jio Brain के नाम से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लाया जाएगा और गुजरात के जामनगर में AI डाटा सेंटर बनाया जाएगा.इसके साथ ही कंपनी ने इस साल दिवाली तक जियो Jio AI क्लाउड लॉन्च करने का भी ऐलान किया है. मुकेश अंबानी ने AGM में कहा, 'जियो ट्रू 5जी ने दुनिया में सबसे तेजी से 5जी अपनाने का रिकॉर्ड भी हासिल किया है. यह दुनिया के सबसे एडवांस्ड 5जी नेटवर्क में से एक बन गया है.
मुकेश अंबानी ने रिलायंस एजीएम में 2G मुक्त भारत का नारा देते हुए कहा कि जियो (Jio) ने 50 फीसदी यूजर्स को 3G से जोड़ा है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में आज रिलायंस के जियो पहुंच गया है और ये देश का सबसे बड़ा पेटेंट होल्डर भी बन गया है. Jio के पास 5G, 6G में 350 से ज्यादा पेटेंट हैं. कंपनी ने 5G फोन को आम आदमी तक पहुंचाया है और 2 साल में जियो के 13 करोड़ ग्राहक 5G से जुड़े हैं. अब 2G ग्राहक भी 5G में अपग्रेड हो रहे हैं.
मुकेश अंबानी ने कहा कि रोजगार देने के मामले में रिलायंस आगे है. कंपनी ने बीते साल 1.7 लाख नए रोजगार पैदा किए हैं. इसके लिए FY24 में कंपनी ने रिसर्च और डेवलपमेंट पर 437 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं. हम नए इंसेटिव बेस्ड मॉडल पर काम कर रहे हैं.
मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले साल रिलायंस ने 2555 पेटेंट फाइल किए. कंपनी का भविष्य, उज्ज्वल है. उन्होंने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में बताते हुए कहा कि कंपनी का कारोबार अच्छा चल रहा है और इसका मार्केट कैप 2.2 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है.
मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने शेयरहोल्डर्स के लिए 1 पर एक बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि रिलायंस के एक शेयर पर 1 शेयर दिया जाएगा. Reliance चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि गुरुवार को एजीएम वाले दिन दोपहर 1.45 बजे पर ये फैसला किया है और इसके लिए 5 सितंबर को बोर्ड मेंबर बैठक करेंगे. कारोबार के विस्तार और मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को देखते हुए कंपनी ने यह ऐलान किया है. इस बारे में मुकेश अंबानी में RIL AGM में जानकारी दी है
मुकेश अंबानी ने Reliance AGM को संबोधित करते हुए कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. IMF का अनुमान है कि 2027 दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगी और जर्मनी व जापान को पीछे छोड़ देगी.
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की एजीएम शुरू होने के साथ ही कंपनी के शेयर (Reliance Share) जोरदार तेजी के साथ भागने लगा. सुबह 9.15 बजे पर ये 3006.20 रुपये पर ओपन हुआ था और दोपहर 2 बजे पर RIL Share 2.28% चढ़कर 3,065.05 रुपये पर ट्रेड करने लगा.
बीते साल हुई रिलायंस की सालाना आम बैठक में रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए थे. इनमें जियो एयरफाइबर (Jio Air fiber) का लॉन्च भी शामिल था. इसके अलावा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के साथ इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री के प्लान का खुलासा भी किया गया था.
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस की एजीएम (Reliance AGM 2024) शुरू होने से पहले कंपनी के शेयर (Reliance Share) का क्या हाल है, इस पर नजर डालना भी जरूरी है. तो बता दें शेयर बाजार में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. 3006.20 रुपये पर ओपन होने के बाद खबर लिखे जाने तक दोपहर 12.45 बजे पर ये 3023 रुपये पर पहुंचकर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर (RIL MCap) 20.41 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
रिलायंस की 47वीं एजीएम में आईपीओ के अलावा जिन अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. उनमें रिलायंस के ऑयल-टू-केमिकल (O2C) बिजनेस में संभावित रणनीतिक हिस्सेदारी की बिक्री को लेकर पर कोई घोषणा होने की उम्मीद है. इसके अलावा न्यू एनर्जी सेक्टर के प्रोजेक्ट्स से जुड़े अपडेट शेयर किए जा सकते हैं. कंपनी 5G Network के विस्तार को लेकर भी डिटेल्स शेयर कर सकती है. वहीं मौजूदा समय में दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियां AI को लेकर इनवेस्टमेंट कर रही हैं, तो रिलायंस भी AI को लेकर ऐलान कर सकती है.
गुरुवार को होने वाली रिलायंस एजीएम में निवेशकों की नजर जिन बड़े ऐलानों पर रहेगी, उनमें सबसे ऊपर Reliance Jio Infocomm और Reliance Ratail के आईपीओ को लेकर कुछ ऐलान कर सकते हैं. साल 2019 की एजीएम में उन्होंने इसके संकेत दिए थे कि पांच साल के भीतर इन दोनों कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो सकती है. इसका निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है.