Reliance Industries Limited Annual General Meeting 2024: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना आम बैठक (Reliance AGM) आज, 29 अगस्त को होने वाली है, जो दोपहर 2 बजे शुरू होगी. कंपनी के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी इस बैठक में कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. इनमें कंपनी के 33.71 लाख रिटेल इन्वेस्टर्स की नजर रिलायंस ग्रुप की दो कंपनियों Reliance Jio और Reliance Retail के आईपीओ को लेकर होने वाले ऐलान पर टिकी हैं.
AGM 2024 में मुकेश अंबानी का संबोधन लाइव देखने के लिए नीचे क्लिक करें...
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालना बैठक 2024 का संबोधन आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा, आजतक के Live TV पर भी कवरेज देख सकते हैं. वहीं, आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर संबंधित अलग-अलग खबरें पढ़ी जा सकती हैं.
बता दें कि पिछले साल की एजीएम में मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि वह अगले पांच साल के लिए कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर बने रहेंगे. इस बैठक में निवेशकों की नजर रिलायंस रिटेल और जियो के आईपीओ समेत कई अहम मुद्दों और घोषणाओं पर टिकी है.