गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में मदद के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और आर्सेलर मित्तल ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है. दोनों कंपनियों ने राज्य में कोविड स्पेशल अस्पताल बनाने की घोषणा की है. इससे राज्य में कोविड बेड की संख्या में इजाफा होगा.
मुख्यमंत्री विजय रूपानी के साथ हुई बैठक
रिलायंस इंडस्ट्रीज और आर्सेलर मित्तल दोनों कंपनियों ने गुजरात में कोविड अस्पताल स्थापित करने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस कर बैठक की. रिलायंस ने जामनगर में ऑक्सीजन सप्लाई के साथ रविवार तक कोविड अस्पताल की सुविधा शुरू करने की बात कही है.
रिलायंस बनाएगा 1,000 बेड का अस्पताल
मुख्यमंत्री विजय रूपानी के कहने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने राज्य सरकार को भरोसा दिलाया है कि रविवार तक जामनगर में 400 बेड का कोविड अस्पताल शुरू हो जाएगा. इसमें ऑक्सीजन की सप्लाई भी होगी. वहीं हफ्ते भर के भीतर कंपनी इसकी क्षमता बढ़ाकर 1,000 बेड कर देगी.
मुकेश अंबानी ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस संकट के समय रिलायंस परिवार सरकार के साथ खड़ा है. इस अस्पताल से जामनगर, द्वारका और पोरबंदर इत्यादि जिलों के लोगों को लाभ पहुंचेगा.
आर्सेलर मित्तल के स्टील प्लांट में खुलेगा अस्पताल
इसी के साथ आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील प्लांट में भी 250 बेड का कोविड अस्पताल खोलने की घोषणा की है. यह कंपनी के हजीरा प्लांट में खोलाए जाएगा और इसकी क्षमता को भी बढ़ाकर 1,000 कर दिया जाएगा. कंपनी के इसी स्टील प्लांट में ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है, ऐसे में प्लांट के अंदर ही अस्पताल बनाने का निर्णय किया गया है.
आर्सेलर मित्तल ने बढ़ाया ऑक्सीजन उत्पादन
इतना ही नहीं आर्सेलर मित्तल ने अपने हजीरा स्थित प्लांट में ऑक्सीजन के उत्पादन को भी 30% बढ़ा दिया है. अब ये संयंत्र 185 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर सकता है जिसे गुजरात में कोविड मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: