उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) तेजी से अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है. कभी टेक्सटाइल (Textile) और रिफाइनरी बिजनेस (Refinery Business) तक सीमित रिलायंस इंडस्ट्रीज का दायरा अब रिटेल (Retail) से लेकर ग्रीन एनर्जी (Green Energy) तक फैल चुका है. पोर्टफोलियो के विस्तार की इसी रणनीति के तहत अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लग्जरी खिलौनों (Luxury Toys) के कारोबार में भी पैर पसार रही है.
रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (Reliance Brands Limited) ने इस सिलसिले में इटली की खिलौना कंपनी प्लास्टिक लेग्नो एसपीए (Plastic Legno SPA) के साथ एक डील की है.
आरबीएल ने खरीदी 40 फीसदी हिस्सेदारी
रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने बताया है कि उसने खिलौने बनाने वाली कंपनी प्लास्टिक लेग्नो के भारतीय कारोबार की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. इस डील से रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड और प्लास्टिक लेग्नो के बीच एक ज्वाइंट वेंचर (Joint Venture) बनेगा. हालांकि रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने यह नहीं बताया है कि प्लास्टिक लेग्नो के भारतीय कारोबार की हिस्सेदारी कितने में खरीदी गई है.
रिलायंस के पास पहले से ये खिलौना ब्रांड
आपको बता दें कि रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के पोर्टफोलियो में पहले से ही ब्रिटिश खिलौना कंपनी हैमलेज (Hamleys) और घरेलू ब्रांड रोवन (Rowan) शामिल है. हैमलेज अभी 15 से ज्यादा देशों में उपस्थिति रखती है और यह भारत में टॉय स्टोर्स की सबसे बड़ी चेन है. प्लास्टिक लेग्नो एसपीए का मालिकाना हक सुनिनो ग्रुप (Sunino Group) के पास है. सुनिनो ग्रुप 25 साल से ज्यादा समय से यूरोप में खिलौने बना रही है. प्लास्टिक लेग्नो ने भारत में 2009 में बिजनेस शुरू किया था. कंपनी ने तेजी से उभरते भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही ग्लोबल मार्केट की सप्लाई के लिए एक मजबूत प्रोडक्शन हब बनाने के लिए भारत में कदम रखा था.
भारत में बने खिलौनों को मिलेगा बढ़ावा
रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने डील के बारे में कहा कि प्लास्टिक लेग्नो के पास विश्वस्तरीय खिलौनों का विनिर्माण करने का अनुभव है, जबकि रिलायंस के पास ग्लोबल टॉय रिटेल इंडस्ट्री में मजबूत उपस्थिति है. इस डील से भारत में बने खिलौनों के लिए नए दरवाजे खुलेंगे और असीमित अवसर उपलब्ध होंगे. वहीं सुनिनो ग्रुप के को-ऑनर पाओलो सुनिनो (Paolo Sunino) ने कहा कि रिलायंस ब्रांड्स के साथ ज्वाइंट वेंचर सफल साबित होगी.