scorecardresearch
 

अनिल अंबानी की कंपनी बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, कम होगा 20 हजार करोड़ का कर्ज

अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस कैपिटल लि. (आरसीएल) ने अपनी सब्सिडरी में हिस्सेदारी बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं.

Advertisement
X
कर्ज में डूबी है अनिल अंबानी की कंपनी
कर्ज में डूबी है अनिल अंबानी की कंपनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिलायंस समूह की इकाई का फैसला
  • कर्ज उतारने के मकसद से लिया फैसला
  • 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज कम होगा

कर्ज के बोझ से दबे अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस कैपिटल लि. (आरसीएल) ने अपनी सब्सिडरी में हिस्सेदारी बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. इन सब्सिडरी में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं. आपको बता दें कि कंपनी करीब 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज उतारने के लिए सब्सिडरी में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

ईओआई मांगने की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू

न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों ने बताया कि रिलायंस कैपिटल ने सब्सिडरी कंपनियों रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस सिक्योरिटीज, रिलायंस फाइनेंशियल लि. और रिलायंस एसेट रिकंस्ट्रशन में समूची या आंशिक हिस्सेदारी की बिक्री के लिए रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया है. ईओआई मांगने की प्रक्रिया 31 अक्टूबर, 2020 को शुरू की गई. इसका मकसद आरसीएल को कर्जमुक्त बनाना है. मौद्रिकरण की प्रक्रिया कमेटी ऑफ डिबेंचर होल्डर्स तथा डिबेंचर ट्रस्टी विस्ट्रा आईटीसीएल इंडिया लिमिटेड के तहत होगी.

सूत्रों ने बताया कि रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. से बाहर निकलने का प्रस्ताव किया है. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस की चुकता पूंजी 30 सितंबर, 2020 तक 252 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा कंपनी का इरादा रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में भी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का है. रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस जापान की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी निप्पन के साथ संयुक्त उद्यम है. इसकी चुकता पूंजी 30 सितंबर तक 1,196 करोड़ रुपये थी. 

Advertisement

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

इसके साथ ही रिलायंस कैपिटल की योजना अपनी ब्रोकिंग इकाई रिलायंस सिक्योरिटीज और रिजर्व बैंक के पास पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी रिलायंस फाइनेंशियल लि. में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की है. इसके अलावा कंपनी रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस तथा अन्य पीई निवेश नाफा इनोवेशंस प्राइवेट लि. और पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लि. से भी बाहर निकलने की तैयारी कर रही है. आरसीएल ने रिलायंस एसेट रिकंस्ट्रक्शन लि.में भी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव किया है. इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज में कंपनी की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी इसकी भी बिक्री करने जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement