अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल (Reliance) के स्टॉक ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में अपर सर्किट को हिट किया. Adani Group की Adani Finserve, KKR, Piramal Finance और Poonawala Finance सहित 14 प्रमुख कंपनियों ने अंबानी की इस कंपनी के अधिग्रहण में रुचि दिखाई है. इस वजह से कंपनी के शेयर में यह उछाल देखने को मिला.
इस लेवल पर पहुंचा शेयर
BSE पर रिलायंस कैपिटल का शेयर (Reliance Capital Share Price) 4.97 फीसदी के उछाल के साथ 14.37 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह कंपनी के स्टॉक में अपर सर्किट लगा. इसी तरह NSE पर कंपनी का शेयर 4.74 फीसदी चढ़कर 14.35 रुपये पर पहुंच गया.
Reliance Capital के लिए बोली लगाने की समयसीमा
अनिल अंबानी की इस कंपनी के अधिग्रहण के लिए बोली लगाने की समयसीमा पहले 11 मार्च थी. हालांकि, इस मियाद को बढ़ाकर बाद में 25 मार्च कर दिया गया था. बकौल रिपोर्ट्स, अनिल अंबानी की कंपनी के लिए बोली लगाने के इच्छुक कुछ Bidders के आग्रह पर समयसीमा बढ़ाई गई है. इन Bidders ने EOIs जमा करने के लिए अधिक समय की मांग की थी.
इन कंपनियों ने भी लगाई है बोली
Reliance Capital के लिए 11 मार्च तक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) प्रस्तुत करने वाली अन्य कंपनियों में ArpWood, Varde Partners, Nippon Life, JC Flowers, Brookfield, Oaktree, Apollo Global, Blackstone और Hero Fincorp शामिल हैं.
एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जमा करने वाले अधिकतर बोलीदाताओं ने पूरी कंपनी के लिए Bid जमा किए हैं. इन बोलीदाताओं के पास दो विकल्प हैं. ये पूरी RCL के लिए बोली लगा सकते हैं या फिर NBFC कंपनियों में से एक सब्सिडियरी के लिए EOIs जमा कर सकते हैं.
कंपनी के खिलाफ आरबीआई ने लिया था ये एक्शन
रिजर्व बैंक (RBI) ने 29 नवंबर, 2021 को पेमेंट डिफॉल्ट और गवर्नेंस से जुड़े इश्यूज को देखते हुए Reliance Capital Limited (RCL) के बोर्ड को सुपरसीड कर दिया था. यह देश की तीसरी सबसे बड़ी नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जिसके खिलाफ बैंकरप्सी प्रोसिडिंग शुरू हुई है. आरबीआई ने इससे पहले Srei Group NBFC और दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (DHFL) के खिलाफ कार्रवाई की थी.