scorecardresearch
 

दिल्ली में खुला देश का पहला Reliance Centro स्टोर, जानें- क्यों है ये खास?

Reliance Centro First Store In Delhi: रिलायंस रिटेल अपने कारोबार का लगातार विस्तार कर रही है. इसके तहत दिल्ली में लॉन्च किया गया 75 हजार वर्ग फीट में फैला रिलायंस सेंट्रो एक कंप्लीट डिपार्टमेंटल स्टोर है जिसमें 300 से ज्यादा ब्रांड के प्रोडक्ट के साथ ही 20 हजार से ज्यादा स्टाइल ऑप्शन डिस्प्ले किए गए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में खुला Reliance Centro का पहला स्टोर
दिल्ली में खुला Reliance Centro का पहला स्टोर

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने मंगलवार को 'Reliance Centro' नाम से नया फैशन और लाइफस्टाइलडिपार्टमेंटल स्टोर फॉर्मेट लॉन्च किया. इसके तहत पहला स्टोर दिल्ली में खोला गया है. इसमें फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड सैकड़ों ब्रांड का सामान उपलब्ध होगा. 

Advertisement

वसंत कुंज में खोला गया स्टोर
दिल्ली के वसंत कुंज (Vasant Kunj Delhi) में खोले गए इस फैशन और लाइफस्टाइल (Fashion And Lifestyle) से संबंधित सेंट्रो स्टोर में 300 से ज्यादा भारतीय और इंटरनेशनल ब्रांड के अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे. लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस स्टोर में कपड़े, जूते, मेकअप प्रोडक्ट्स, महिलाओं के अन्य सामानों के अलावा खेलों और लगेज एक्सेसरीज तक मिलेगी. 

ग्राहकों की पंसद के आधार पर डिजाइन  
कंपनी के बयान में कहा गया कि Reliance Centro को ग्राहकों की पसंद के आधार पर डिजाइन किया गया है और इसमें मिडिल और प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों को उनकी पसंद की सारी चीजें मिल सकेंगी. Reliance Retail नए ब्रांड्स और नए स्टोर्स को जोड़ने के साथ विस्तार की राह पर है. इसी क्रम में सैंट्रो स्टोर लॉन्च किया गया है. जल्द इस फॉर्मेट के स्टोर की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. 

Advertisement

लॉन्च के मौके पर भारी Discount
वसंत कुंज में खुला देश का यह पहला Reliance Centro स्टोर 75 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है. यह एक कंप्लीट डिपार्टमेंटल स्टोर है जिसमें 300 से ज्यादा ब्रांड के प्रोडक्ट के साथ ही 20 हजार से ज्यादा स्टाइल ऑप्शन डिस्प्ले किए गए हैं. खास बात यह है कि पहला स्टोर लॉन्च होने के मौके पर कंपनी यहां उपबल्ध प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है.

इसके तहत 3,999 रुपये की खरीद पर 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है. वहीं अगर आप 4,999 रुपये की खरीद करते हैं तो फिर आपको कुल खरीद पर 2000 रुपये का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

हर दिन 7 नए स्टोर खोलने का प्लान
गौरतलब है कि पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया था कि उनकी खुदरा कंपनी रिलायंस रिटेल ने कारोबार विस्तार के क्रम में कई साझेदारी करते हुए 9,700 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. कंपनी ने जस्ट डायल, 7-इलेवन, मिल्कबास्केट, कलानिकेतन और रितु कुमार सहित कई कंपनियों में निवेश किया हुआ है. रिलायंस रिटेल की योजना की बात करें तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में कुल 2,500 नए स्टोर खोलने तैयारी की है. इसके तहत प्रति दिन करीब 7 नए स्टोर खोले जाएंगे.  

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement