scorecardresearch
 

रिलायंस का बजेगा दुनिया में डंका, मुकेश अंबानी ने बताया- क्या होने वाला है!

Reliacne Family Day पर मुकेश अंबानी ने भविष्य में प्रगति के लिए तीन सूत्रों के बारे में बात करते हुए कहा कि आइए हम डिजिटल डेटा प्लेटफॉर्म और AI अपनाने में वैश्विक प्लेयर्स के बीच रिलायंस की जगह बनाएं और अपनी प्रतिभा को निखारते हुए Reliance की जगह को मजबूत करें.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी अपनी रिलायंस टीम की तारीफ की
मुकेश अंबानी अपनी रिलायंस टीम की तारीफ की

देश की सबसे बैल्यूएवल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Amabani) ने रिलायंस फैमिली डे (Reliance Family Day) के मौके पर कंपनी के फाउंडर धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Amabni) की विरासत पर अपने विचार रखे. गौरतलब है कि गुरुवार 28 दिसंबर को धीरूभाई की जयंती भी है और इस मौके पर रिलायंस चेयरमैन ने कंपनी के फ्यूचर प्लान और रोडमैप के बारे में भी बताया. 

Advertisement

धीरूभाई अंबानी को किया याद
Dhirubhai Ambani Birthday के मौके पर आयोजित रिलायंस फैमिली डे समारोह में अपने संबोधन के दौरान मुकेश अंबानी ने ईमानदारी, एक्सिलेंस, सहयोग और आने वाले बेहतर कल के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. इसके साथ ही रिलायंस को लेकर फाउंडर धीरूभाई द्वारा स्थापित मूल्यों को बनाए रखने का वचन दिया. उन्होंने कहा कि हमने ऊंचा मानक स्थापित करने का साहस दिखाया है, इसके साथ ही नए रिकॉर्ड बनाने के लिए और भी ऊंची छलांग लगाने की क्षमता दिखाई है. ऐसा करके Reliance ने बारहमासी विकास (Perennial Growth) हासिल की है.

'हमें भारत माता और हर भारतीय की परवाह'
रिलायंस चेयरमैन ने आगे कहा कि आज बिजनेस के लिए घरेलू और वैश्विक माहौल बहुत तेजी से बदल रहा है. इसमें आत्मसंतुष्टि जैसी चीज के लिए कोई जगह नहीं है और रिलायंस पहले कभी भी आत्मसंतुष्ट नहीं थी और भविष्य में भी रिलायंस कभी भी आत्मसंतुष्ट नहीं होगी. हम बाजार में उथल-पुथल मचाने के लिए जाने जाते हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हम अपने प्लानेट और मानवता की परवाह करते हैं, हमें अपनी भारत माता और हर एक भारतीय की परवाह है. इसके साथ ही अंबानी ने ग्रोथ के लिए रिलायंस की प्रतिबद्धता और उसके आदर्श वाक्य 'विकास ही जीवन है' को दोहराया.

Advertisement

दुनिया में इस मुकाम पर पहुंचेगी रिलायंस
Reliance के फ्यूचर के बारे में बात करते हुए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा, 'जैसा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (India 3rd Largest Economy) बनने की ओर आगे बढ़ रहा है और एक अभूतपूर्व अवसर रिलायंस का इंतजार कर रहा है. रिलायंस ये कर सकता है और रिलायंस ये करेगा... कि आने वाले समय में वो दुनिया के टॉप-10 बिजनेस ग्रुप्स में से एक बन जाएगा. हमारे सभी बिजनेस और रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की तेज गतिविधियों के जरिए हम ग्राहक संबंधों और सामुदायिक विश्वास के पैमाने पर रिलायंस को नंबर 1 कॉरपोरेट बनाते हैं.

'मेरी टीम... मेरी रिचार्ज बैटरी'
Mukesh Ambani ने रिलायंस में अपने दो दशक से ज्यादा के समय को रेखांकित करते हुए कहा कि हमें इस कंपनी का नेतृत्व करने पर गर्व होता है. रिलायंस संगठन में अपार प्रतिभा है और हमारी सफलता में रोजाना अद्भुत योगदान देने वाली बेहद प्रतिभाशाली व्यक्तियों की सेना का बड़ा रोल है. अंबानी ने कहा कि मेरी टीम मेरी रिचार्ज बैटरी है. मुकेश अंबानी ने भविष्य के लिए तीन सूत्रों के बारे में बात की और कहा, आइए हम डिजिटल डेटा प्लेटफॉर्म और AI अपनाने में वैश्विक प्लेयर्स के बीच रिलायंस की जगह को मजबूत करें. आइए हम अपनी प्रतिभा को निखारते हुए रिलायंस की जगह को मजबूत करें और आइए हम अपने इंस्टीट्यूशनल कल्चर को वैश्विक स्तर पर मजबूती से रखें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement