scorecardresearch
 

मुकेश अंबानी बोले- दुनिया के लिए भारत उम्मीद की किरण, पीएम मोदी दे रहे हैं सही दिशा

यह लगातार तीसरा ऐसा साल है, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज का एजीएम ऑनलाइन हो रहा है. कोरोना महामारी के कारण कंपनी ने यह बदलाव किया है. महामारी से पहले तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम का भव्य आयोजन हुआ करता था. बैठक में मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन की शुरुआत ही 'आजादी का अमृत महोत्सव' के जिक्र के साथ की.

Advertisement
X
रिलायंस की 45वीं सालाना आम बैठक
रिलायंस की 45वीं सालाना आम बैठक

देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सोमवार को कहा कि तमाम संकटों में फंसी दुनिया के लिए भारत उम्मीद की किरण बनकर उभरा है. उन्होंने अगले 25 साल के लिए देश की प्रगति का खाका तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आभार भी व्यक्त किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कंपनी के शेयरहोल्डर्स की 45वीं सालाना आम बैठक (RIL 45th AGM) को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

इस बात से शुरू हुआ अंबानी का संबोधन

यह लगातार तीसरा ऐसा साल है, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज का एजीएम ऑनलाइन हो रहा है. कोरोना महामारी के कारण कंपनी ने यह बदलाव किया है. महामारी से पहले तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम का भव्य आयोजन हुआ करता था. बैठक में मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन की शुरुआत ही 'आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) ' के जिक्र के साथ की. उन्होंने इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी की स्पीच का भी उल्लेख किया. अंबानी ने अगले 25 साल के लिए 'अमृत काल (Amrit Kaal)' नाम से देश के विकास का खाका देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अभी पूरी दुनिया की निगाहें भारत की ओर है और संकटों में फंसी दुनिया के लिए भारत उम्मीद की किरण बनकर उभरा है.

Advertisement

इसी साल पूरे देश में 5जी की लॉन्चिंग

रिलायंस जियो 5G नेटवर्क के लिए 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. मुकेश अंबानी ने दिवाली के मौके पर देश में Jio 5G को लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस सर्विस को सबसे पहले मेट्रो सिटी में लॉन्च किया जाएगा. उसके बाद दिसंबर- 2023 तक हर शहर में Jio 5G सर्विस लॉन्च कर दी जाएगी. अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो ने नंबर-1 टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के रूप में अपनी स्थिति और मजबूत की है. उन्होंने कहा, 'जियो 5जी से हम हर व्यक्ति, हर स्थान और हर चीज को सबसे अच्छी गुणवत्ता व सबसे किफायती डेटा से जोड़ देंगे. भारत की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही हमें भरोसा है कि हम दुनिया को भी डिजिटल समाधान मुहैय करा पाएंगे. जियो 5जी के लेटेस्ट वर्जन स्टैंड-अलोन 5जी को डिप्लॉय करेगी, जो 4जी पर बिलकुल भी निर्भर नहीं करता है. आज हमारे 4जी नेटवर्क पर 42 करोड़ 10 लाख मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं और वे हर महीने औसतन 20 जीबी डेटा का इस्तेमाल करते हैं.'

इस कंपनी के साथ भी रिलायंस का गठजोड़

रिलायंस चेयरमैन ने इस दौरान ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मेकर कंपनी क्वॉलकॉम के साथ साझेदारी का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा, 'हमारे मेक इन इंडिया 5जी मुहिम के साथ पहले से ही दुनिया कई अव्वल टेक कंपनियां जुड़ी हुई हैं. मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और सिस्को जैसी दिग्गज कंपनियां हमारे साथ पहले से जुड़ी हुई हैं. आज में क्वॉलकॉम के साथ शानदार साझेदारी का ऐलान कर रहा हूं.'

Advertisement

अगले 25 साल में विकसित हो जाएगा भारत

अंबानी ने भारत की संभावनाओं में भरोसा जताते हुए कहा कि देश साल 2047 तक विकसित हो सकता है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में पंच-प्रण या पांच अनिवार्यताओं की बात की थी, जिससे निश्चित तौर पर भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सकेगा. स्वतंत्रता के बाद की सभी पीढ़ियों ने अब तक सामूहिक रूप से जो कुछ हासिल किया है, भारतीयों की अगली पीढ़ी उससे कहीं अधिक हासिल करने को तैयार है. इसके साथ ही रिलायंस भी भारत की समृद्धि और प्रगति में पहले से कहीं अधिक योगदान देने को तैयार है. महामारी से निपटने में सरकार के कुशल प्रबंधन और आर्थिक चुनौतियों से मुकाबला करने में उसके व्यावहारिक दृष्टिकोण ने, भारत को पहले से अधिक मजबूत, पहले से अधिक समझदार और पहले से अधिक लचीला बनाने में मदद की है.'

रिलायंस है सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली कंपनी

मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में रिलायंस इंडस्ट्रीज की ग्रोथ और देश के विकास में कंपनी के योगदान पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि 'WeCare' यानी 'स्वयं का भला करने से पहले दूसरों का भला करना' रिलायंस का मूल दर्शन है. इसने वैश्विक स्तर पर रिलायंस के प्रति सम्मान को बढ़ाया है और कंपनी के सतत विकास को भी सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा, 'हमारी कंपनी 100 बिलियन डॉलर के वार्षिक राजस्व को पार करने वाली भारत की पहली कॉरपोरेट बन गई है. रिलायंस का कंसोलिडेटेड राजस्व 47% बढ़कर 104.6 बिलियन डॉलर हो गया है. रिलायंस ने समुदाय की सेवा करने के लिए उच्च मानक स्थापित किए है. साथ ही बड़े पैमाने पर व्यापार और सामाजिक मूल्यों की भी रचना की है. रिलायंस का निर्यात 75 फीसदी बढ़कर 2,50,000 करोड़ रुपये हो गया है. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान रिलायंस ने टैक्स के रूप में सरकारी खजाने को 1,88,012 करोड़ रुपये दिए, जो साल भर पहले से 39 फीसदी ज्यादा है. इस तरह रिलायंस सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली कंपनी है. रिलायंस ने वित्त वर्ष 22 में 2.32 लाख नौकरियां दी हैं.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement