कोरोना की दूसरी लहर ने अप्रैल और मई में बड़ा कोहराम मचाया. अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाली इस लहर के असर से Reliance Industries Limited भी अछूती ना रही. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का एकीकृत नेट प्रॉफिट बीते साल की तुलना में 7.2% घट गया है.
Reliance Industries का परिणाम
Reliance Industries ने शुक्रवार को अपने तिमाही परिणामों की घोषणा की. इसके हिसाब से अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 7.2% घटकर 12,273 करोड़ रुपये रह गया है. जबकि अप्रैल-जून 2020 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 13,233 करोड़ रुपये था.
हालांकि कर चुकाने से पहले की स्थिति में कंपनी का मुनाफा (Profit before exceptional items and taxs) 66.7% बढ़कर 13,806 करोड़ रुपये रहा है. जबकि इसी अवधि में कंपनी की ऑपरेशनल इनकम बढ़ी है.
58% बढ़ी कंपनी की ऑपरेशनल इनकम
Reliance Industries का ऑपरेशनल रिवेन्यू इस अवधि में 58.2% बढ़ा है. इस दौरान कंपनी का रिवेन्यू 1,44,372 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ये राशि 91,238 करोड़ रुपये थी. वहीं अन्य स्रोत से होने वाली आय के बाद कंपनी का कुल रिवेन्यू इस अवधि में 1,48,591 करोड़ रुपये रहा है.
पिछले साल इस तिमाही में देशभर में लॉकडाउन था, जबकि इस साल अप्रैल और मई में देश को कोरोना की भीषण दूसरी लहर का सामना करना पड़ा था. वहीं ऑक्सीजन की भारी किल्लत के चलते इसके औद्योगिक उपयोग पर भी रोक रही. रिलायंस ने इस दौरान अपने जामनगर रिफाइनरी से बड़े स्तर पर मुफ्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति की.
जियो प्लेटफॉर्म्स की जबरदस्त कमाई
हालांकि इस अवधि में कंपनी की सब्सिडियरी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने जबरदस्त कमाई की है. समीक्षा तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 44.9% बढ़कर 3,651 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी ने रिटेल सेक्टर में भी प्रॉफिट कमाया है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड का शुद्ध लाभ पिछले साल की तुलना में 123% बढ़कर 962 करोड़ रुपये रहा है.
कंपनी के प्रदर्शन से मुकेश अंबानी खुश
कंपनी के परिणामों को लेकर मुकेश अंबानी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के चुनौतीपूर्ण समय में भी रिलायंस ने अच्छा परफॉर्मेंस दिया है. 2021-22 की पहली तिमाही के परिणाम रिलायंस के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने के लचीलेपन को दिखाते हैं. कंपनी का कारोबार उपभोक्ता बास्केट के एक बड़े हिस्से को समेटता है.
ये भी पढ़ें: