उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बढ़ा दांव खेलने जा रही है. कंपनी इस सेक्टर में लाखों करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है, जिससे 10 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
गुजरात सरकार के साथ MoU
Reliance Industries ने गुरुवार को गुजरात सरकार के साथ एक एमओयू पर साइन किया. ये MoU वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2022 (Vibrant Gujrat Summit 2022) के लिए प्रमोशनल एक्टिविटी के तौर पर साइन किया गया है. इसके हिसाब से कंपनी ने राज्य में ग्रीन एनर्जी और अन्य प्रोजेक्ट्स में कुल 5.95 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
गुजरात बनेगा Carbon Free State
Reliance ने कहा कि वह अगले 10 से 15 साल में 100 गीगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी पॉवर प्लांट और ग्रीन हाइड्रोजन इको-सिस्टम विकसित करने पर 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेग. इससे गुजरात को नेट जीरो और कार्बन मुक्त राज्य बनाने में मदद मिलेगी.
छोटे उद्योगों का होगा कायाकल्प
इसके अलावा रिलायंस लघु और मझोले उद्योगों (SME) की मदद के लिए एक इको-सिस्टम भी बनाएगी. इससे उन्हें नई टेक्नोलॉजी को अपनाने में मदद मिलेगी. कंपनी इसके अलावा 60,000 करोड़ रुपये का निवेश सोलर सेल, इलेक्ट्रोलाइजर, बैटरी इत्यादि की मैन्युफैक्चरिंग के प्लांट और 25,000 करोड़ रुपये का निवेश अगले 3 से 5 साल में अपनी मौजूदा परियोजनाओं, 7,500 करोड़ का निवेश जियो नेटवर्क (Jio Network) के अपग्रेडेशन पर करेगी.
पैदा होंगे 10 लाख रोजगार
कंपनी का कहना है कि इस निवेश से राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों को रोज़गार मिलेगा.
ये भी पढ़ें: