scorecardresearch
 

अडानी के बाद अब अंबानी के शेयरों में तूफानी तेजी, RIL के स्टॉक रिकॉर्ड हाई के करीब

इससे पहले मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक भाव में करीब 3.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. मंगलवार का कारोबार समाप्त होने के बाद RIL का स्टॉक बीएसई पर 2,638.45 रुपये पर बंद हुआ था. RIL का शेयर पिछले साल 19 अक्टूबर को 2,750 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था.

Advertisement
X
रिकॉर्ड हाई के पास पहुंचा भाव
रिकॉर्ड हाई के पास पहुंचा भाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी है Reliance Industries
  • आने वाला है मार्च तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट

मार्केट कैप (MCap) के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में दो दिन से रैली का माहौल है. बीएसई (BSE) पर पिछले दो दिनों में यह स्टॉक करीब 7 फीसदी चढ़ चुका है. बुधवार को भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के स्टॉक में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इसके दम पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी के शेयर का भाव अपने रिकॉर्ड हाई (RIL Share Record High) के करीब पहुंच चुका है.

Advertisement

दो दिन में सात फीसदी चढ़ चुका स्टॉक

बुधवार के कारोबार में भी पूरे समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक ग्रीन में रहा. इसने आज बढ़त के साथ 2,655.75 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की. कारोबार के दौरान एक समय इसका भाव करीब 3.50 फीसदी चढ़कर 2,733.65 रुपये तक पहुंच गया. बुधवार का कारोबार समाप्त होने से पहले हल्के करेक्शन के बाद अंतत: यह स्टॉक 3.03 फीसदी चढ़कर 2,718.40 रुपये पर बंद हुआ था.

अभी रिकॉर्ड हाई के इतने करीब पर भाव

इससे पहले मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक भाव में करीब 3.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. मंगलवार का कारोबार समाप्त होने के बाद RIL का स्टॉक बीएसई पर 2,638.45 रुपये पर बंद हुआ था. RIL का शेयर पिछले साल 19 अक्टूबर को 2,750 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था. अभी फिर से स्टॉक का भाव रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच चुका है. अभी कंपनी का एमकैप बढ़कर 18,38,978.03 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.

Advertisement

बंपर फाइनेंशियल रिजल्ट की उम्मीद

रिलायंस इंडस्ट्रीज जल्दी ही मार्च तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करने वाली है. एनालिस्ट अनुमान लगा रहे हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का फाइनेंशियल रिजल्ट बंपर रहने वाला है. कुछ एनालिस्ट का अनुमान है कि रिलायंस का कंसोलिडेटेड EBITDA 66.3 फीसदी बढ़कर 38,824 करोड़ रुपये रह सकता है. कंपनी को ऑयल और केमिकल बिजनेस से बढ़िया मुनाफा होने की उम्मीद है. इसके साथ ही डिजिटल सर्विसेज से भी काफी उम्मीदें लगी हुई हैं. इसी उम्मीद में इन्वेस्टर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीद रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement