BSE पर मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर 3 फीसदी लुढ़ककर 2,305 रुपये प्रति शेयर पर आ गए. पिछले दो सत्र में कंपनी के शेयर में 7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. RIL की सहायक कंपनी रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड (RVL) द्वारा शापूर पलोनजी कंपनी को दिए गए 750 करोड़ रुपये के लोन को लेकर स्पष्टीकरण दिए जाने के बावजूद कंपनी के शेयरों में गिरावट का यह सिलसिला जारी है.
मार्केट कैप में आई इतनी गिरावट
कंपनी के शेयरों के दाम में आई इस गिरावट का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी पड़ा है. पिछले दो सत्र में कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) में 1.17 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है. BSE पर 10:30 बजे कंपनी के शेयरों में 2.4 फीसद की गिरावट के साथ 2,321 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेडिंग हो रही थी जबकि इस दौरान S&P BSE Sensex में 0.47 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. BSE Data के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 15.69 लाख करोड़ रुपये पर है.
RIL ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कही ये बात
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड (RVL) द्वारा Sterling and Wilson Private Limited (SWPL) को दिए गए लोन को लेकर LODR के रेगुलेशन 30 के तहत किसी तरह के Disclosure की जरूरत नहीं है और इसीलिए रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड ने इसे सार्वजनिक नहीं किया.
रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) (जो पहले रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड के रूप में जानी जाती थी) ने 10 अक्टूबर, 2021 को Sterling and Wilson Renewable Energy Limited (SWREL) के साथ एक करार किया था. RNEL इस करार के तहत SWREL की 40 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.
शेयर बाजार में आई गिरावट
घरेलू शेयर बाजारों में पिछले 6 सत्र से गिरावट का सिलसिला बना हुआ है. BSE Sensex पर दोपहर 12:05 बजे सेंसेक्स 391.54 अंक यानी 0.68 फीसद की गिरावट के साथ 57,099.97 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 78.30 अंक यानी 0.46 फीसद की टूट के साथ 17,070.80 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.