scorecardresearch
 

Reliance के पेट्रोल पंपों पर ना जानें कब पहुंचेगा पेट्रोल-डीजल, इतने दिन से मालिक हैं परेशान

करीब एक हफ्ते से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. इसके बावजूद रिलायंस के पेट्रोल पंपों पर ईंधन की आपूर्ति सही नहीं हो सकी है. अभी भी Jio-BP Petrol Pump के मालिक इससे परेशान हैं.

Advertisement
X
Reliance पेट्रोल पंपों पर ना जानें कब पहुंचेगा पेट्रोल-डीजल
Reliance पेट्रोल पंपों पर ना जानें कब पहुंचेगा पेट्रोल-डीजल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोटा सिस्टम के लिए भी कहा
  • 18 मार्च से सप्लाई की दिक्कत
  • कई दिन सूखे रह रहे पेट्रोल पंप

रिलायंस के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति कब सही होगी, इसे लेकर तो अब इन पेट्रोल पंपों के मालिकों का भी सब्र टूटने लगा है. इन पेट्रोल पंपों पर बीते दिनों में कई बार ऐसे हालात बने हैं कि यहां पेट्रोल-डीजल के टैंक सूने पड़े रह गए और ग्राहकों को बिना तेल डलाए ही रोकना पड़ा.

Advertisement

18 मार्च से आपूर्ति बाधित
रिलायंस इंडस्ट्रीज ब्रिटेन की बीपी के साथ मिलकर देशभर में Jio-BP Petrol Pump चलाती है. ईटी ने इन्हीं पेट्रोल पंपों के मालिकों के हवाले से खबर दी है, ' फ्यूल की सप्लाई में ये परेशानी 18 मार्च से आ रही है. अब हम भी समझ चुके हैं कि ईंधन की आपूर्ति मई तक ही ठीक हो सकेगी. हमारे पेट्रोल पंप सूखे पड़े हैं. हमारी समझ में ही नहीं आ रहा कि क्या करें?'

कोटा सिस्टम के लिए भी कहा
एक अन्य पेट्रोल पंप मालिक का कहना है, 'हमने कंपनी से पेट्रोल पंपों के लिए कोटा सिस्टम शुरू करने के लिए भी कहा है, ताकि एक निश्चित बिक्री की जा सके और हर पेट्रोल पंप की कुछ ना कुछ बिक्री हो सके. उम्मीद है कि कंपनी इस बारे में जल्द कोई फैसला करेगी.'

Advertisement

हालांकि इस बारे में Reliance की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी अभी तक नहीं आई है. वहीं देश में बीते एक हफ्ते से पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है.

क्या बनेंगे 2008 जैसे हालात?
वर्ष 2008 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 150 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी. तब रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपने 1,400 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद करने पड़े थे, क्योंकि तब कंपनी के लिए सरकारी कंपनियों के सब्सिडी पर मिलने वाले पेट्रोल-डीजल की कीमत पर ईंधन की सेल कर पाना मुश्किल हो रहा था. हालांकि वर्ष 2014 के बाद से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के हिसाब से तय होती हैं.

ये भी पढ़ें:  

Advertisement
Advertisement