scorecardresearch
 

RelianceQ3 Result: देश की सबसे बड़ी कंपनी का रिजल्ट, रिलायंस जियो को 4638 करोड़ का मुनाफा

Reliance Jio Q3 results: दिसंबर की तिमाही में रिलायंस जियो ने जोरदार मुनाफा दर्ज किया है. साथ ही इस टेलीकॉम कंपनी ने नए ग्राहक भी जोड़े हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी जियो मुख्य रूप से डिजिटल सर्विस प्रोवाइट करने में जुटी है.

Advertisement
X
दिसंबर की तिमाही में जियो ने दर्ज की जोरदार मुनाफा.
दिसंबर की तिमाही में जियो ने दर्ज की जोरदार मुनाफा.

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) के टेलीकॉम सब्सिडियरी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिलायंस जियो ने 28.3 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने नए यूजर्स भी जोड़े हैं. ग्राहकों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कैरियर जियो ने कहा कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में नेट मुनाफा बढ़कर 4,638 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 3,615 करोड़ रुपये था.

Advertisement

ऑपरेटिंग रेवेन्यू में इजाफा

पिछले साल की समान तिमाही में 19,502 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू लगभग 19 फीसदी बढ़कर 22,998 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही के लिए ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन दिसंबर तिमाही में बढ़कर 26.6 फीसदी हो गया, जबकि सितंबर में यह 26.3 फीसदी और एक साल पहले की तिमाही में 26.1 फीसदी था. नेट प्रॉफिट मार्जिन दिसंबर की तिमाही में 17.1 फीसदी रहा. सितंबर की तिमाही में ये 17 फीसदी और पिछले साल इसी तिमाही में 26.1 फीसदी रहा था. 

सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ी

कंपनी ने कहा कि रिलायंस जियो 5जी नेटवर्क स्थापित कर रही है और अपनी मौजूदा वायरलेस और वायरलाइन नेटवर्क क्षमता को बढ़ा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी जियो मुख्य रूप से डिजिटल सर्विस प्रोवाइड करने के कारोबार में लगी हुई है. कंपनी के अनुसार, दिसंबर तिमाही के अंत में उसकी नेटवर्थ 2,11,281 करोड़ रुपये थी, जो सितंबर में 2,06,644 करोड़ रुपये और एक साल पहले की तिमाही में 1,93,616 करोड़ रुपये थी. जियो ने पिछली तिमाही के दौरान अपने सब्सक्राइबर्स की संख्या में 70 लाख का नेट इजाफा किया है.

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही में मिले-जुले नतीजे पेश किए. कंपनी को दिसंबर तिमाही में 15,792 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि इससे पहले दूसरी तिमाही में कंपनी को 13,656 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, दूसरी तिमाही के मुकाबले तीसरी तिमाही में कंपनी की आय घटी है. तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 2.17 लाख करोड़ रुपये रही, इससे पिछली तिमाही में कंपनी की आय 2.30 लाख करोड़ रुपये रही थी.

हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने दिसंबर, 2022 में समाप्त तिमाही में साल दर साल आधार पर नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की है. दिसंबर की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 15,792 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 18,549 करोड़ रुपये था.

Q2FY22 में, मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली RIL को मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन और ईंधन की मांग से लाभ हुआ है. Q3FY22 में 1,91,271 करोड़ रुपये की तुलना में ऑपरेटिंग से इसका राजस्व 15 फीसदी बढ़कर 2,20,592 करोड़ रुपये हो गया. शुक्रवार को बीएसई पर RIL का शेयर 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 2,443 रुपये पर बंद हुआ.

 

Advertisement
Advertisement