scorecardresearch
 

Reliance Jio Q4 Result: मुकेश अंबानी की कंपनी का रिपोर्ट कार्ड... मुनाफा 13% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा इजाफा

Reliance Jio Q4 Result : सोमवार को रिलायंस जियो ने अपने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ एक साल पहले के 4,716 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये हो गया.

Advertisement
X
रिलायंस जियो ने किया चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान
रिलायंस जियो ने किया चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान

एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम का रिपोर्ट कार्ड (Reliance Jio Q4 Results) आ गया है. कंपनी जनवरी-मार्च 2024 की तिमाही में फायदे में रही है और इसका प्रॉफिट सालाना आघार पर 13 फीसदी बढ़ा है. नेट प्रॉफिट के साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला है. रिलायंस जियो की जिम्मेदारी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) संभाल रहे हैं.  

Advertisement

मुनाफा बढ़कर 5337 करोड़ रुपये हुआ
सोमवार को रिलायंस जियो ने अपने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि  जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ एक साल पहले के 4,716 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये हो गया, जो नेट प्रॉफिट में 13.17 फीसदी उछाल को दर्शाता है. इसके साथ ही Reliance Jio Revenue में सालाना आधार पर 11 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है और ये बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

प्रॉफिट बढ़ने के साथ खर्च में भी इजाफा
Reliance Jio रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का टेलीकॉम बिजनेस है. कंपनी की ओर से बताया गया कि कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू में उछाल के साथ ही रिलायंस जियो का कुल खर्च 10.2 फीसदी बढ़ गया. 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही तक कंपनी की कुल संपत्ति (Reliance Jio Assets) 4,87,405 करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,45,772 करोड़ रुपये थी. FY24 की चौथी तिमाही में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट मार्जिन 17.5 फीसदी हो गया, जो कि एक साल पहले 17.1 फीसदी रहा था. 

Advertisement

Jio 5G नेटवर्क स्थापित कर रही कंपनी
चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने के साथ ही कंपनी की ओर से कहा गया कि रिलायंस जियो इंफोकॉम Jio 5G नेटवर्क स्थापित कर रहा है और अपनी मौजूदा वायरलेस व वायरलाइन नेटवर्क क्षमता को बढ़ा रहा है. कंपनी दिन में बाद में मूल आरआईएल के परिणामों के साथ प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) की जानकारी शेयर करेगी.

आकाश अंबानी संभाल रहे जियो की कमान
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) में बड़ी जिम्मेदारियां दी हुई हैं. इनमें Reliance Jio की कमान उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी के पास हैं. साल 2022 में आकाश अंबानी को रिसायंस जियो 5(Reliance Jio) का चेयरमैन बनाया गया था. इससे पहले वो रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocom Limited) में स्ट्रेटजी चीफ के तौर पर थे और बाद में कंपनी में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए थे.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement