बीता सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) में निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा. Top-10 में शामिल छह कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) में 1,68,260.37 करोड़ रुपये की कमी आई है. सबसे ज्यादा घाटा आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ है. जबकि रिलायंस (Reliance) के निवेशकों के लिए बीता सप्ताह राहत भरा साबित हुआ और उनकी संपत्ति में 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
टीसीएस रहा सबसे बड़ा लूजर
पिछले सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एस्कचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) में 721.06 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट आई. इस दौरान TCS के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट आई और यह 99,270.07 करोड़ कम होकर 10,95,355.32 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी की जून तिमाही की आय बाजार की उम्मीदों के विपरीत रहने का असर इसके शेयरों पर दिखाई दिया और ये सप्ताह के आखिरी दिन भी टूटकर 2998.50 पर बंद हुए.
इंफोसिस को भी तगड़ा नुकसान
टीसीएस के साथ ही आईटी क्षेत्र की एक और बड़ी कंपनी इंफोसिस (Infosys) को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. इसकी मार्केट वैल्यू बीते सप्ताह 35,133.64 करोड़ रुपये कम होकर 6,01,900.14 करोड़ रुपये रह गई. इसके अलावा घाटे में रहीं टॉप-10 में शामिल अन्य कंपनियों की बात करें तो एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 18,172.43 की गिरावट के साथ 7,57,659.72 करोड़ रुपये रह गया. जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप में 8,433.76 करोड़ रुपये गिरकर 4,27,488.90 करोड़ रुपये पर आ गया.
इन कंपनियों को भी हुआ घाटा
शेयर बाजार में गिरावट के बीच एचडीएफसी (HDFC) के मार्केट कैप में 4,091.62 करोड़ की कमी दर्ज की गई और यह फिसलकर 4,02,121.99 करोड़ रुपये पर आ गया. इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के निवेशकों की संपत्ति में भी बीते हफ्ते जोरदार कमी देखने का मिली. 3,158.85 करोड़ रुपये की गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप कम होकर 5,22,498.11 रुपये पर पहुंच गया.
एचयूएल-रिलायंस के निवेशक फायदे में
एक ओर जहां छह कंपनियों के निवेशकों को नुकसान हुआ है, तो दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और रिलायंस के निवेशकों की संपत्ति में बीते सप्ताह जबर्दस्त तेजी आई. एचयूएल का मार्केट कैप 17,128.52 करोड़ रुपये बढ़कर 6,03,551.26 करोड़ रुपये हो गया. वहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने एमकैप में 6,801.72 करोड़ रुपये जोड़े. इसके बाद रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 16,24,681.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
रिलायंस सबसे मूल्यवान कंपनी
फायदे में रही कंपनियों में आईटीसी (ITC) भी शामिल रही और इसका मार्केट कैप 1,318.81 करोड़ रुपये बढ़कर 3,62,327.81 करोड़ रुपये, जबकि देश की सबसे बड़ बीमा कंपनी भारतीय जावन बीमा निगम (LIC) का एमकैप 316.25 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 4,48,157.71 करोड़ा रुपये हो गया. टॉप -10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी बनी रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और आईटीसी का स्थान रहा.