रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल के टैंक सूखने लगे हैं. खबर है कि कई पेट्रोल पंपों पर बीते कुछ दिनों से इनकी सही से सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में पेट्रोल पंप के मालिकों को 2008 वाले हालातों का दोबारा सामना करने का डर सता रहा है.
‘3 दिन से सूखे पड़े पेट्रोल-डीजल टैंक’
ईटी ने राजकोट (गुजरात) के एक रिलायंस पेट्रोल पंप के मालिक के हवाले से खबर दी है, ‘‘मेरे पेट्रोल पंप पर पिछले 3 दिन से पेट्रोल और डीजल के टैंक सूखे पड़े हैं. मेरे जैसे दर्जनों पेट्रोल पंप मालिक कंपनी के इस इलाके के मैनेजरों को बार-बार इस बारे में संदेश और एसएमएस भेज रहे हैं, लेकिन कंपनी ओर से इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. ये वैसे ही हालात हैं जैसे 2008 में थे और उन्हें अपना पेट्रोल पंप बंद करना पड़ा था.’
नहीं हो रही पेट्रोल-डीजल की सप्लाई
रिलायंस पेट्रोल पंप चलाने वाले एक और डीलर ने कहा, ‘‘पिछले दिनों दो बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 0.80 पैसे की वृद्धि हुई है, लेकिन हमारे पास कोई सप्लाई नहीं है. मेरे टैंकर पिछले 6 दिन से भरे जाने का इंतजार कर रहे हैं.
जब बंद हुए थे रिलायंस के पेट्रोल पंप
वर्ष 2008 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 150 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी. तब रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपने 1,400 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद करने पड़े थे, क्योंकि तब कंपनी के लिए सरकारी कंपनियों के सब्सिडी पर मिलने वाले पेट्रोल-डीजल की कीमत पर ईंधन की सेल कर पाना मुश्किल हो रहा था. हालांकि वर्ष 2014 के बाद से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के हिसाब से तय होती हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 नवंबर 2021 से लेकर 21 मार्च 2022 के बीच कच्चे तेल की कीमतें 82 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 111 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं. लेकिन इसके बावजूद इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की. मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस के मुताबिक इससे इन कंपनियों को आय में करीब 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
डीजल के दामों में 24 रुपये का अंतर
जियो-बीपी ब्रांड नाम से पेट्रोल पंप चलाने वाली कंपनी Reliance BP Mobility Limited के प्रवक्ता के हवाले से खबर में कहा गया है, ‘‘ कंपनी देशभर में 1,458 पेट्रोल पंप चलाती है. तेल कंपनियों के बीते दिनों ईंधन के दामों में बढ़ोत्तरी करने के बावजूद डीजल के रिटेल प्राइस और इंडस्ट्रियल प्राइस में 24 रुपये प्रति लीटर का अंतर है. ऊपर बताई गई चुनौतियों के बावजूद हम अपने ग्राहकों की मांग पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’
ये भी पढ़ें: