scorecardresearch
 

Anil Ambani के शेयर में रोज लग रहा अपर सर्किट, 99% टूटने के बाद यहां पहुंची कीमत, ये है बड़ी वजह

Anil Ambani Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है और बीते 5 दिन में इसने अपने निवेशकों को करीब 18 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
रिलायंस पावर के शेयर की कीमत 1 रुपये से बढ़कर 33 के पार पहुंची
रिलायंस पावर के शेयर की कीमत 1 रुपये से बढ़कर 33 के पार पहुंची

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) के दिन शायद बदलने लगे हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी एक कंपनी का कर्ज भी चुका दिया है. तो इस खबर का असर उनकी दूसरी कंपनियों के शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है. उनका 99% तक टूट चुका शेयर Reliance Power Stock तूफानी तेजी बनाए हुए हैं और इसमें नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के बाद से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. तो वहीं Reliance Infra Share भी बढ़त बनाए हुए हैं. 

Advertisement

कर्ज चुकाने पर अनिल अंबानी का फोकस
कभी दुनिया के सबसे बड़े अरबपतियों की लिस्ट में शामिल रहे अनिल अंबानी कर्ज के जाल में ऐसे फंसे कि अर्श से फर्श पर पहुंच गए थे. लेकिन अब वे जोरदार वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसका अंदाजा उनकी कंपनियों (Anil Ambani Companies) के शेयरों में जारी रफ्तार को देखकर लगाया जा सकता है. इसके पीछे वजह है कि अनिल अंबानी अब कंपनियों के लोन चुकाने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं और उनकी स्ट्रेटजी का असर शेयरों पर भी दिख रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में उन्होंने रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के कर्ज का निपटारा किया है. 

Reliance Power में लगातार अपर सर्किट
रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share) की बात करें तो इसका भाव 1 रुपये से बढ़कर अब 33 रुपये के पार निकल गया है. गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार खत्म होने पर ये स्टॉक 4.87 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 33.35 रुपये पर क्लोज हुआ. बीते 1 अप्रैल 2024 के बाद से इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. बीते पांच दिन में ही Reliance Power Share Return करीब 18 फीसदी दर्ज किया गया है. 

Advertisement

99% टूटने के बाद शेयर ने पकड़ी तूफानी तेजी
Anil Ambani की इस कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 99 फीसदी टूट चुका था. 16 मई 2008 को रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share Price) 260.78 रुपये प्रति शेयर पर था, जहां से तेजी से टूटकर मार्च 2020 में 1 रुपये (Rs1) के भाव पर पहुंच गया. हालांकि इसके बाद से कंपनी के स्‍टॉक में रिकवरी देखने को मिली और यहां से इसके शेयरों में 2500 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई. कंपनी का मार्केट कैपिटल (Market Cap) भी बढ़कर 13420 करोड़ रुपये हो गया है. 

Reliance Infra का शेयर भी दौड़ा
रिलायंस पावर की तरह ही अनिल अंबानी की दूसरी कंपनी रिलायंस इंफ्रा का शेयर भी जोरदार तेजी के साथ भाग रहा है और महज पांच दिन में इसने 10 फीसदी का शानदार रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को दिया है. गुरुवार को कारोबार के दौरान 11690 करोड़ मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी Reliance Infra Share 294.30 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और 308 रुपये के स्तर को छू लिया था. गौरतलब है कि ये आंकड़ा रिलायंस इंफ्रा के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल है. हालांकि, कारोबार खत्म होते-होते ये स्टॉक 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 294.95 रुपये पर क्लोज हुआ. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement