scorecardresearch
 

रिलायंस रिटेल लगातार शॉपिंग पर, अब खरीदा श्रीलंका का Lingerie ब्रैंड Amante

Reliance retail acquired lingerie businesses: रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) ने  श्रीलंका की MAS Holdings की सब्सिडियरी MAS के amante अम्ब्रेला ब्रैंड के तहत रिटेल लॉन्जरी कारोबार का 100 फीसदी हिस्सा खरीद लिया है

Advertisement
X
रिलायंस रिटेल लगातार कर रही शॉपिंग (फाइल फोटो: Reuters)
रिलायंस रिटेल लगातार कर रही शॉपिंग (फाइल फोटो: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिलायंस रिटेल ने किया अध‍िग्रहण
  • श्रीलंका के लॉन्जरी ब्रैंड को खरीदा

भारत का दिग्गज समूह रिलायंस लगातार कंपनियां-कारोबार खरीदकर अपने विस्तार की नीति पर चल रहा है. अब रिलायंस रिटेल (RRVL) ने श्रीलंका की एक कंपनी MAS Holdings के लॉन्जरी (lingerie) ब्रैंड amante के कारोबार को खरीद लिया है. 

Advertisement

amante असल में श्रीलंका की कंपनी MAS Holdings की रिटेल लॉन्जरी (retail lingerie) शाखा है. रिलायंस ने शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है. रिलायंस ने एक बयान में कहा, 'रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) ने  MAS Holdings की 100 फीसदी सब्सिडियरी MAS ब्रैंड के amante अम्ब्रेला ब्रैंड के तहत रिटेल लॉन्जरी कारोबार का 100 फीसदी हिस्सा खरीद लिया है.' 

क्या करती है कंपनी 

इस कारोबारी इकाई के द्वारा 'amante’, ‘Ultimo’और ‘every de by amante’ जैसे प्रीमियम लॉन्जरी (lingerie) ब्रैंड का खुदरा एवं थोक वितरण किया जाता है. 

इन उत्पादों को कंपनी अपने खुद के स्टोर और मल्टी ब्रैंड आउटलेट के द्वारा बेचा जाता है. ये उत्पाद भारत और श्रीलंका में ई-कॉमर्स साइट्स के द्वारा भी बेचा जा सकता है. 

क्या कहा रिलायंस ने 

रिलायंस रिटेल वेंचर की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा, 'रिलायंस में हमें ग्राहकों को बेस्ट और बेहतर विकल्प देने में गर्व है. उच्च गुणवत्ता, डिजाइन आधारित फैशन और लाइफस्टाइल ब्रैंड amante को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने पर भी हमें गर्व है.'

Advertisement

गौरतलब है कि इसके पहले रिलायंस रिटेल ने ऑनलाइन लॉन्जरी स्टोर Zivame का संचालन करने वाली Actoserba Active Wholesale में भी माइनॉरिटी स्टेक लिया था. 

अक्टूबर महीने में रिलायंस रिटेल ने भारत में प्रसिद्ध डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी Ritika Pvt Ltd की 52 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. इसी तरह फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के MM Styles Pvt Ltd में रिलायंस ब्रैंड्स लिमिटेड (RBL)ने 40 फीसदी हिस्सेदारी ली है. 


 

Advertisement
Advertisement