देश की सबसे मूल्यवान कंपनी Reliance Industries के शेयर होल्डर्स के लिए बीता हफ्ता काफी बुरा रहा. शेयर मार्केट में भूचाल की वजह से कंपनी के निवेशकों के हफ्तेभर में ही 1.30 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
दरअसल बीते सप्ताह सेंसेक्स 2,041.96 अंक यानी 3.72% टूट गया. इसका नुकसान सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज को ही उठाना पड़ा और कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Reliance Industries MCap) 1,30,627.70 करोड़ रुपये घटकर 16,42,568.98 करोड़ रुपये रह गया. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि कंपनी के कुल शेयर होल्डर्स के शेयर की टोटल वैल्यू 1.30 लाख करोड़ रुपये कम हो गई.
बाजार की गिरावट से कोई अछूता नहीं रहा. मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Companies Market Capitalisation MCap) में से 8 कंपनियों की वैल्यू में कुल 2,48,372.97 करोड़ रुपये की कमी आई.
Reliance, TCS, HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank, SBI, HDFC और Bharti Airtel को जहां नुकसान हुआ. तो वहीं सिर्फ Hindustan Unilever Limited और Kotak Mahindra Bank ही लाभ में रहे.
देश के सबसे बड़े बैंक SBI MCap बीते सप्ताह 35,073.72 करोड़ रुपये घटकर 3,97,189.84 करोड़ रुपये रहा गया. वहीं ICICI Bank MCap में 29,279.72 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये 4,70,856.80 करोड़ रुपये पर आ गया.
HDFC Bank MCap इस दौरान 14,427.28 करोड़ रुपये घटकर 7,16,641.13 करोड़ रुपये रह गया. जबकि HDFC MCap 3,408.48 करोड़ रुपये टूटकर 3,86,636.58 करोड़ रुपये और Bharti Airtel MCap 11,533.26 करोड़ रुपये टूटकर 3,78,620.36 करोड़ रुपये रहा.
आईटी सेक्टर की दो बड़ी कंपनी Infosys Mcap Value 16,869.36 करोड़ रुपये घटी और कंपनी की मार्केट वैल्यू 6,32,432.92 करोड़ रुपये रह गई. जबकि Tata Consultancy Services (TCS MCap) की वैल्यू इस अवधि में 7,153.45 करोड़ रुपये कम हुई और ये 12,48,998.89 करोड़ रुपये रह गई.
इस अवधि में Hindustan Unilever MCap 10,514.42 करोड़ रुपये बढ़ा और 5,15,582.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं Kotak Mahindra Bank के सभी शेयर की वैल्यू कुल 1,231.33 करोड़ रुपये बढ़ी और एमकैप 3,53,200.33 करोड़ रुपये हो गया.
हालांकि एमकैप के हिसाब से रैंकिंग में टॉप पर रिलायंस ही रही. जबकि उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.
ये भी पढ़ें: