शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार सेंसेक्स-निफ्टी की बदली-बदली चाल ने सभी को हैरान कर दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहले जोरदार तेजी के साथ खुला, लेकिन घंटेभर बाद ही गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करता दिखा. कुछ देर गिरावट के साथ कारोबार करने के बाद बाजार में अचानक ही तूफानी तेजी आ गई और Sensex 1200 अंक से ज्यादा उछल गया. Nifty भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलता नजर आया और 360 अंकों से ज्यादा की तेजी लेकर ट्रेड कर रहा था.
1200 अंकों से ज्यादा उछला सेंसेक्स
शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी. बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 80,956.33 की तुलना में 226 अंकों की उछाल के साथ 81,182.74 के लेवल पर ओपन हुआ था. लेकिन सुबह 10.15 बजे पर बाजार की ये तेजी गिरावट में बदल गई और सेंसेक्स 166.47 अंक गिरकर 80,790 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया. लेकिन ये गिरावट भी कुछ देर ही रही और खबर लिखे जाने तक दोपहर 2 बजे के आस-पास सेंसेक्स में ताबड़तोड़ तेजी आई और ये 1265 अंक या 1.56 फीसदी की तेजी लेकर 82,221.46 पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर एनएसई के निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर 363.60 अंक या 1.49 फीसदी की उछाल के साथ 24,831.05 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.
रिलायंस से लेकर TCS तक में तेजी
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में आए शुरुआती उछाल के बीच मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से लेकर टाटा ग्रुप की कंपनी TCS तक में तेजी देखने को मिली है. Infy, Bharti Airtel, Titan, Axis Bank, Reliance, Adani Port के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही थी.
सबसे ज्यादा भागे ये 10 शेयर
सबसे ज्यादा शुरुआती तेजी लेकर ओपन होने वाले शेयरों के बारे में, तो बता दें कि मिडकैप कंपनियों में शामिल Castrol India Share (4.19%), Gillette Share (2.73%), Tata Elxsi Share (2.48%), IGL Share (2.44%) और KPI Tech Share (2.43%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल MMFL Share (7.34%), Skipper Share (7.03%), Advait Share (5%), PVSL Share (4.88%) और Caplipoint Share (4.52%) की तेजी के साथ ट्रेड करता नजर आ रहा था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)