scorecardresearch
 

UPI For Feature Phone: आज से बिना इंटरनेट बटन वाले फोन से भी करें पैसे ट्रांसफर

UPI Without Internet: लंबे इंतजार के बाद आरबीआई और एनपीसीआई ने मंगलवार को फीचर फोन के लिए यूपीआई का नया वर्जन लॉन्च कर दिया. अब बिना इंटरनेट के भी यूपीआई से लेन-देन किया जा सकता है.

Advertisement
X
फीचर फोन से होगा यूपीआई पेमेंट
फीचर फोन से होगा यूपीआई पेमेंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई महीनों से आरबीआई कर रहा था ट्रायल
  • ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ेगा डिजिटल पेमेंट

बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट (Digital Payment Without Internet) को सक्षम बनाने वाले यूपीआई लाइट (UPI Lite) का महीनों से चल रहा इंतजार आज समाप्त हो गया. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने बिना इंटरनेट वाले फीचर फोन (Feature Phone) के लिए मंगलवार को यूपीआई का नया वर्जन UPI123Pay को पेश किया. इससे अब वैसे यूजर भी यूपीआई से लेन-देन कर पाएंगे, जिनके पास इंटरनेट वाला स्मार्टफोन नहीं है. इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर ने डिजिटल लेन-देन के लिए 24x7 हेल्पलाइन डिजिसाथी (DigiSaathi) को भी लॉन्च किया.

Advertisement

ग्रामीण इलाकों के लोगों को मिलेगी मदद

लॉन्चिंग के मौके पर गवर्नर दास ने कहा कि फीचर फोन के लिए यूपीआई से ग्रामीण इलाकों के वैसे लोगों की मदद होगी, जो स्मार्टफोन अफोर्ड नहीं कर सकते और इस कारण यूपीआई के लाभ से वंचित रह जाते हैं.

NPCI के चेयरमैन विश्वमोहन महापात्रा ने UPI123Pay की लॉन्चिंग के बाद कहा, 'यूपीआई123पे देशभर में लाखों लोगों को डिजिटली सशक्त बनाएगा. इससे रोजाना एक बिलियन से ज्यादा यूपीआई ट्रांजेक्शन का टारगेट पाने में एनपीसीआई को भी मदद मिलेगी.'

इस दशक में डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में व्यापक बदलाव

गवर्नर दास ने इस मौके पर गिनाया कि आरबीआई ने पिछले कुछ साल में डिजिटल लेन-देन (Digital Payments) को बढ़ावा देने के लिए क्या-क्या उपाय किए हैं. उन्होंने साइबर सिक्योरिटी से जुड़े पहलुओं पर ध्यान देने की जरूरत बताई और कहा कि सिस्टम को ऐसे रिस्क झेलने के लिए तैयार रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'पिछले तीन साल में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने कई कदम उठाए हैं. यह दशक भारत में डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम के लिए व्यापक बदलाव लाने वाला है.'

Advertisement

इस वर्जन में नहीं होगा यूपीआई का सिर्फ ये फीचर

यूपीआई123पे के जरिए यूजर्स को यूपीआई के स्कैन एंड पे फीचर (Scan & Pay) को छोड़ बाकी सारे फीचर्स मिलेंगे. इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं होगी. कस्टमर इस फैसिलिटी का इस्तेमाल कर बैंक अकाउंट को अपने फीचर फोन से जोड़ सकेंगे. भारत में यूपीआई को 2016 में लॉन्च किया गया था. उसके बाद से अब तक यूपीआई के जरिए ट्रांजेक्शन में कई गुना तेजी आई है. अब फीचर फोन के लिए यूपीआई उपलब्ध हो जाने से इसमें और तेजी आने की उम्मीद है.

 

Advertisement
Advertisement