scorecardresearch
 

इस अरबपति CEO ने खरीदा 70 करोड़ का घर, मिलेगी 10 कार पार्किंग की जगह

DMart CEO Buys Home: रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, डीमार्ट सीईओ द्वारा खरीदी गई प्रॉपर्टी का पूरा एरिया 9,552 वर्ग फुट हो है. इसमें खास बात यह है कि नेविल नोरोन्हा को 10 कारों की पार्किंग की जगह दी गई है. हालांकि, प्रोजेक्ट के डेवलपर और सीईओ नोरोन्हा ने इस खरीदारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Advertisement
X
डीमार्ट सीईओ ने खरीदा घर
डीमार्ट सीईओ ने खरीदा घर

पिछले साल यानी 2021 में  बिलेनियर्स क्लब में शामिल हुए रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) के सीईओ नेविल नोरोन्हा (Navil Noronha) ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आलीशान घर खरीदा है. उन्होंने एक अंडर कंस्ट्रक्शन रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में दो यूनिट्स बुक कराई हैं. इसके लिए उन्हें 70 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं.   

Advertisement

करोड़ों की स्टांप ड्यूटी चुकाई
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के सबसे अमीर सीईओ में गिने जाने वाले सीईओ नेविल नोरोन्हा (Navil Noronha) ने ये प्रॉपर्टी मुंबई के बांद्रा ईस्ट के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में खरीदी हैं. यहां अंडर कंस्ट्रक्शन रियल एस्टेट प्रोजेक्ट रुस्तमजी सीजंस (Rustomjee Seasons) में उन्होंने 66 करोड़ रुपये में दो यूनिट्स बुक कराई हैं. इसके लिए नोरोन्हा को 3.30 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकानी पड़ी है. 

10 कारों की पार्किंग मिली
बिजनेस हब के करीब मौजूद यह प्रॉपर्टी डील रियल एस्टेट में बड़े सौदों में एक है. रिपोर्ट में Zapkey पर मौजूद रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स का जिक्र करते हुए कहा गया है कि दोनों यूनिट्स का कुल रेरा कारपेट एरिया 8,640 वर्ग फुट है. जबकि, डेक और टेरेस एरिया 912 वर्ग फुट है. इस तरह से सीईओ नोरोन्हा द्वारा खरीदी गई इस प्रॉपर्टी का पूरा एरिया 9,552 वर्ग फुट हो जाता है. खास बात यह है कि नोरोन्हा को 10 कारों की पार्किंग की जगह दी गई है. हालांकि, प्रोजेक्ट के डेवलपर और सीईओ नोरोन्हा ने इस खरीदारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

Advertisement

अक्टूबर 2021 में बने थे अरबपति
अक्टूबर 2021 में डीमार्ट रिटेल स्टोर चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) इग्नाटियस नेविल नोरोन्हा अरबपति सीईओ के क्लब में शामिल हुए थे. उन्हें ये उपलब्धि तब मिली थी, जब BSE पर कंपनी के स्टॉक ने इंट्राडे में 5,899 रुपये का नया रिकॉर्ड छू लिया थी और इसका मार्केट कैप 3.54 लाख करोड़ रुपये का लेवल पार कर गया था. इस तेजी के साथ नोरोन्हा की संपत्ति 7,744 करोड़ रुपये को पार कर गई. गौरतबल है कि नोरोन्हा के पास Avenue Supermarts की लगभग 2 फीसदी स्टेक है.

स्टोर्स की संख्या बढ़ाने की तैयारी में डीमार्ट
कंपनी के सीईओ नविल नोरोन्हा (Neville Noronha) ने हाल ही में कहा था कि डीमार्ट अपने स्टोर्स की संख्या को बढ़ाकर 1,500 तक कर सकती है. भारतीय अरबपति राधाकृष्ण दमानी (Radhakishan Damani) की रिटेल चेन डीमार्ट (DMart), एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) के अंतर्गत संचालित है. फिलहाब इसके स्टोर्स की संख्या 284 है. जिसमें इजाफा करते हुए कंपनी इस आंकड़े को पांच गुना तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है.  

 

Advertisement
Advertisement