लंबे समय बाद महंगाई (Inflation) दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही है. इससे न सिर्फ आम लोग परेशान हो रहे हैं, बल्कि दुनिया भर के पॉलिसीमेकर्स (Policymakers) की भी नींदें उड़ी हुई हैं. भारत में थोक महंगाई (Wholesale Inflation) 1991 के बाद के सबसे उच्च स्तर पर है, तो अमेरिका में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) की दर पिछले चार दशक में सबसे ज्यादा है. सेंट्रल बैंक्स (Central Banks) महंगाई को काबू करने के लिए तेजी से ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. लेकिन फिलहाल इन प्रयासों को सफलता नही मिल रही है. इस बीच चर्चित पुस्तक 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने लोगों को महंगाई का असर कम करने के उपाय सुझाए हैं.
Rich Dad Poor Dad लेखक के सुझाव
therealkiyosaki नाम से Twitter यूज करने वाले चर्चित लेखक Robert Kiyosaki ने एक हालिया Tweet में कहा कि सोना, चांदी या बिटकॉइन महंगाई से नहीं बचा सकते हैं. उन्होंने पोस्ट किया, 'सबसे बढ़िया निवेश: टुना फिश का कैन. महंगाई उड़ान भरने वाली है. ऐसे में सबसे बढ़िया निवेश टुना के कैन और बेकेड बीन्स हैं. आप सोना, चांदी या बिटकॉइन नहीं खा सकते हैं. आप टुना के कैन और बेकेड बीन्स खा सकते हैं. खाना सबसे महत्वपूर्ण है. भूखमरी दूसरी बड़ी समस्या है. सॉल्यूशन में इन्वेस्ट करें. अपना ध्यान रखें.'
Best INVESTMENT: Cans of Tuna Fish. Inflation about to take off. Best investments are cans of tuna & baked beans. You can’t eat gold, silver, or Bitcoin. You can eat cans of tuna and baked beans. Food most important. Starvation next problem. Invest in the solution. Take care.
— therealkiyosaki (@theRealKiyosaki) June 13, 2022
बाइडन को लेकर क्रिटिकल हैं कियोसाकी
चर्चित लेखक रॉबर्ट कियोसाकी अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden को लेकर बेहद क्रिटिकल रहते आए हैं. एक अन्य Tweet में वह कहते हैं, 'मैं एक अत्याधुनिक शॉपिंग सेंटर के पास रहता हूं. दो और स्टोर अभी-अभी बंद हुए हैं. महंगाई कस्टमर्स की जान ले रही है. अगर बाइडन ने और तेल उत्पादन करने की मंजूरी दी होती तो लाखों लोगों की नौकरियां बचाई जा सकती थी. बाइडन एक अपराधी है. फिर से ट्रंप को जीत दिलाएं.'
MASA not MAGA. BIDEN’s APPROVAL RATING at all time low 33%. Proves 33% of Americans are idiots. What’s wrong with Anericans and America? Reelect my friend Donald Trump and MASA not MAGA. MAKE AMEICA SANE AGAIN.
— therealkiyosaki (@theRealKiyosaki) June 12, 2022
ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति बनाने की अपील
इसी तरह एक पोस्ट में बाइडन सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने ट्रंप के कैंपेन 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' की पैरोडी का सहारा लिया. वह लिखते हैं, 'MAGA नहीं, MASA. बाइडन की अप्रूवल रेटिंग 33 फीसदी के ऑल टाइम लो पर है. इससे साबित होता है कि 33 फीसदी अमेरिकी मूर्ख हैं. अमेरिका और अमेरिकी लोगों के साथ क्या गड़बड़ है? मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को फिर से जिताएं वर्ना MAGA नहीं MASA होगा...मेक अमेरिका सेन अगेन.'