scorecardresearch
 

Innerwear Business: कैसे बताऊंगी बेटी क्‍या करती है? कहा- कोई बात नहीं, फिर खड़ी कर दी 1300 करोड़ की कंपनी

Richa Kar Success Story: इनरवियर एक ऐसा बिजनेस है, जिसे अगर सही मैनेजमेंट से चलाया जाए तो खूब सारा मुनाफा दे सकता है और ऐसा ही कुछ रिचा कार ने करके दिखाया.

Advertisement
X
Richa Kar
Richa Kar

अगर खुद का बिजनेस करने का जुनून हो तो कोई भी व्‍यक्ति एक बड़ा एम्‍पायर खड़ा कर सकता है. लेकिन अगर उसे काम करने में शर्म आती है तो वह अच्‍छे-खासे बिजनेस का भी नाश कर सकता है. दुनिया में बहुत से ऐसे काम हैं, जिसे लोगों को करने में शर्म आती है, जिस कारण वे कई बार अच्‍छे मौके से भी चूक जाते हैं. लेकिन ऐसा ही कुछ बिजनेस करके रिचा कर (Richa Kar) नाम की एक लड़की ने 1300 करोड़ रुपये का बिजनेस एम्‍पायर खड़ा कर दिया. हालांकि कुछ  साल पहले ही इनकी कंपनी को अंबानी की कंपनी ने खरीद लिया है. 

Advertisement

ऐसा कौन सा बिजनेस करती थीं रिचा 
ये बिजनेस इनरवियर का था, जिसे करने में बहुत से लोग शर्म करते हैं और अच्‍छा मुनाफा कमाने से चूक जाते हैं. इनरवियर एक ऐसा बिजनेस है, जिसे अगर सही मैनेजमेंट से चलाया जाए तो खूब सारा मुनाफा दे सकता है और ऐसा ही कुछ रिचा कार ने करके दिखाया. इनवियर को खरीदने में ज्‍यादातर महिलाओं को शर्म आती है और पुरुष दुकानदार हो तो ये कठिनाई और बढ़ जाती है. ऐसे में रिचा कर ने महिलाओं और लड़कियों की इसी समस्‍या को समझा और एक बड़ा बिजनेस स्‍टैबलिश कर दिया. 

लड़की होने के नाते वे खुद भी महसूस करती थीं कि दुकान से इनरवि‍यर खरीदना कितना मुश्किल भरा काम होता है? फिर क्‍या था, उन्‍होंने एक ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म बनाया और उस कंपनी का नाम जिवामे (Zivame) रखा.  

Advertisement

दोस्‍तों ने भी बनाया मजाक
रिचा को इसके लिए परिवार में कई तरह का विरोध झेलना पड़ा. जब उन्‍होंने अपने परिवार और दोस्‍तों के बीच में इस बिजनेस के बारे में बताया तो परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया और ऐसा करने से मना किया. वहीं दोस्‍तों ने भी इनरवियर बिजनेस को लेकर मजाक बनाया. लेकिन रिचा फिर भी हार नहीं मानी और ठान लिया कि कैसे भी करके ये बिजनेस तो करना ही है, जिसके लिए उन्‍होंने अपनी एक अच्‍छी नौकरी भी छोड़ दी. 

मां बोली - कैसे बताऊंगी बेटी क्‍या करती है? 
उनकी मां ने भी इस बिजनेस का विरोध करते हुए कहा कि मैं अपनी सहेलियों को कैसे बताऊंगी कि बेटी ब्रा-पैंटी का बिजनेस करती है. लेकिन रिचा जब नहीं मानी तो मां ने भी इनका साथ दिया. रिचा ने इस बिजनेस के लिए अपनी अच्‍छी खासी नौकरी तक छोड़ दी. रिचा कर का जन्‍म जमेशदपुर के एक मिडिल क्‍लास फैमिली में 1980 में हुआ था. 

रिचा ने बिट्स पिलानी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. ग्रेजुएशन करने के बाद वे बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी करने लगीं. इसी दौरान उन्‍हें इस समस्‍या के बारे में पता चला और लॉन्जरी बिजनेस शुरू कर दिया. 

Advertisement

उधार लेकर बिजनेस शुरू किया
रिचा के पास पैसे नहीं थे, जिस कारण उन्‍होंने दोस्‍तों और परिवार वालों की मदद ली और फिर बिजनेस की नींव रखी. अपनी सारी सेविंग भी इस बिजनेस में लगा डाली. फिर ऐसा प्‍लेटफॉर्म बनाया, जिससे महिलाएं घर बैठे-बैठे बिना किसी शर्म के लॉन्‍जरी खरीद सकती थीं. 35 लाख रुपये की मदद से उन्‍होंने इस बिजनेस को और आगे बढ़ाया. उन्‍होंने साल 2011 में Zivame नाम से लॉन्जरी का बिजनेस शुरू किया था.  

खड़ा कर दिया 1300 करोड़ रुपये का बिजनेस 
शुरुआत में रिचा का ये बिजनेस कुछ खास नहीं चला, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरा इस बिजनेस ने रफ्तार पकड़ लिया. Zivame का ये बिजनेस रिलायंस के तहत संचलित है, जिसे 2020 में रिलायंस रिटेल ने खरीदा था. आज महिलाओं के लिए इस प्लेटफॉर्म पर 5 हजार से ज्यादा लॉन्जरी स्टाइल, 50 से ज्यादा ब्रांडस और 100 से भी ज्यादा साइज में अंडरगारमेंट्स  हैं. इतना ही नहीं, ये प्लेटफॉर्म ट्राई एट होम और फिटिंग कंसल्टेंट भी मुहैया करवाता है. अपने बेहतरीन काम की वजह से ही 2014 में रिचा का नाम Fortune India की “Under 40” लिस्ट में आया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement