साल 2021 भारतीय अरबपतियों के लिए अच्छा गुजरा है. इस दौरान गौतम अडानी (Gautam Adani) ने रिकॉर्ड तेजी से कमाई की और एक समय तो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ने की कगार पर पहुंच गए. भारतीय अरबपतियों में गौतम अडानी ने 2021 में सबसे ज्यादा 41.5 बिलियन डॉलर की कमाई की.
अंबानी के बेहद करीब पहुंच गए थे अडानी
ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, अडानी की कुल दौलत अभी 75.3 बिलियन डॉलर है. यह ठीक साल भर पहले की तुलना में 41.5 बिलियन डॉलर अधिक है. यानी 2021 में अडानी की दौलत दोगुने से भी अधिक हो गई. एक समय ऐसा भी आया, जब अडानी की कुल संपत्ति 85 बिलियन डॉलर के पार निकल गई थी. हालांकि इसके बाद अडानी समूह की कुछ कंपनियों के शेयर लुढ़कने से उनका नेटवर्थ कुछ कम हो गया.
2021 में कमाई में प्रेमजी भी अंबानी से आगे
इंडेक्स के अनुसार, भारत ही नहीं बल्कि एशिया के भी सबसे दौलतमंद व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास अभी 89.7 बिलियन डॉलर की दौलत है. यह साल भर पहले के स्तर से 13 बिलियन डॉलर ज्यादा है. 2021 में कमाई करने के मामले में विप्रो के अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने अंबानी को पीछे छोड़ दिया. प्रेमजी की कुल संपत्ति 2021 के अंत में 41.2 बिलियन डॉलर रही, जो साल भर पहले से 15.8 बिलियन डॉलर ज्यादा है.
दमानी और नाडार ने जोड़े करीब 10 बिलियन डॉलर
डीमार्ट के राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) के लिए भी बीता साल अच्छा साबित हुआ. इस दौरान दमानी की दौलत 9.51 बिलियन डॉलर बढ़कर 24.4 बिलियन डॉलर हो गई. साल 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में एचसीएल के शिव नाडार (Shiv Nadar) पांचवें स्थान पर रहे. बीते साल उनकी दौलत 8.40 बिलियन डॉलर बढ़कर 32.5 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई.
इन अरबपतियों के लिए भी अच्छा गुजरा साल
साल 2021 कई अन्य अरबपतियों के लिए भी अच्छा साबित हुआ. इनमें सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) की दौलत 5.82 बिलियन डॉलर तो कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) की संपत्ति 5.02 बिलियन डॉलर बढ़ी. इनके अलावा सन फार्मा के दिलीप संघवी (Dilip Sanghvi) का नेटवर्थ 4.28 बिलियन डॉलर, डीएलएफ के केपी सिंह (KP Singh) की संपत्ति 3.61 बिलियन डॉलर और नायका की फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) की दौलत 3 बिलियन डॉलर बढ़ी.