scorecardresearch
 

Rihana क्यों आई थीं भारत? जामनगर में शो के अलावा भी Ambani की कंपनी से है ये कनेक्शन... क्या आपको पता!

Rihana-Ambani Connection : अरबपति पॉप स्टार रिहाना की परफॉर्मेंस ने जामनगर में हुए Anant-Radhika प्री-वेडिंग इवेंट को दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया. लेकिन रिहाना सिर्फ मोटी फीस के लिए नहीं, बल्कि मुकेश अंबानी के साथ खास कनेक्शन की वजह से भी भारत पहुंची थीं.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी की रिलायंस के साथ रिहाना की कंपनी का खास कनेक्शन
मुकेश अंबानी की रिलायंस के साथ रिहाना की कंपनी का खास कनेक्शन

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई 2024 को होने वाली है. इससे पहले 1 मार्च से 3 मार्च तक Anant-Radhika का प्री-वेडिंग इवेंट गुजरात के जामनगर में हुआ, जो दुनियाभर में चर्चा में रहा. इसमें देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं, जिनमें ग्लोबल आइन पॉप सिंगर रिहाना (Rihana) भी शामिल रहीं, जिनकी परफॉर्मेंस ने अंबानी के फैमिली इवेंट में चार चांद लगा दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें भारी भरकम फीस पर जामनगर बुलाया गया था, लेकिल सिर्फ यही एक कारण नहीं है कि रिहाना भारत में शो के लिए पहुंची. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ भी उनका बड़ा बिजनेस कनेक्शन है.

Advertisement

अरबपति पॉप सिंगर रिहाना को मिले 74 करोड़ रुपये!
Rihana का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है, ये अरबपति सिंगर अपने शो के लिए भारी भरकम चार्ज करती हैं. अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट (Anant-Radhika Pre-Wedding Event) में परफॉर्मेंस से लिए रिहाना को अंबानी की ओर से करीब 74 करोड़ रुपये दिए गए हैं. रिहाना दुनिया की सबसे महंगी पॉप सिंगर्स में से एक हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 1.4 अरब डॉलर है. जिसमें उनके स्टेज शो से होने वाली कमाई के साथ-साख एक बड़ा हिस्सा उनकी कंपनी से होने वाली आय का भी है. 

ये है रिहाना का अंबानी कनेक्श
मुकेश अंबानी के फैमिली फंक्शन में रिहाना की एंट्री को लेकर ज्यादातर लोगों के जेहन में यही बात उमड़ रही होगी कि करोड़ों रुपये की इस भारी-भरकम फीस के लिए ही उन्होंने भारत में ये परफॉर्मेंस दी है. लेकिन इसके पीछे सिर्फ शो फीस नहीं, बल्कि अंबानी से रिहाना का बिजनेस कनेक्शन भी एक वजह हो सकता है. दरअसल, अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail), जो भारत की सबसे बड़ी रिटेल सेलर है, रिहाना से भी कनेक्टेड है. जैसा कि बताया कि पॉप स्टार रिहाना की नेटवर्थ में एक बड़ा हिस्सा उनकी कंपनी फेंटी ब्यूटी से होने वाली आय का है, यही कंपनी भारत में अपना कारोबार रिलायंस की दम पर कर रही है.  

Advertisement

रिलायंस के साथ रिहाना बेच रही अपने प्रोडक्ट्स 
Rihana Fenty Beauty कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की एक लग्जरी रेंज पेश करती है और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी एलवीएमएच (LVMH) के साथ मिलकर बिजनेस करती है. रिहाना की फेंटी ब्यूटी में 91 कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जो विशेष रूप से LVMH के सेफोरा स्टोर्स पर ही उपलब्ध हैं. Fenty Beauty प्रोडक्ट्स फिलहा पूरे अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, फ्रांस, स्पेन, डेनमार्क, स्वीडन, थाईलैंड, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर के साथ ही भारत में मौजूद सेफोरा स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. देश में सेफोरा स्टोर्स Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) द्वारा अधिग्रहित किए गए हैं. 

बीते साल किया था सेफोरा स्टोर्स का अधिग्रहण
Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस ने बीते साल 2023 में नवंबर में ही अपने रिटेल कारोबार को आगे बढ़ाते हुए गुजरात बेस्ड एक और फैशन कंपनी को शामिल किया था, जिसका नाम अरविंद फैशन (Arvind Fashion) है. Reliance ने अरविंद फैशन के ब्यूटी ब्रांड डिवीजन को खरीदा था. खास बात ये है कि इस अरविंद फैशन के ब्यूटी ब्रांड डिवीजन में सेफोरा स्टोर्स भी शामिल थे, जो अब रिलायंस चला रही है. इस अधिग्रहण के तहत रिलायंस ने अरविंद फैशन से भारत में सेफोरा के 26 स्टोर्स का अधिग्रहण कर लिया था, जिनमें रिहाना की कंपनी के प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं. 

Advertisement

भारत में तेजी से बढ़ रहा ब्यूटी मार्केट
मतलब साफ है कि भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी की मदद से ही पॉप स्टार रिहाना की कंपनी के प्रोडक्ट्स भारत में बिजनेस कर रहे हैं. भारत में ब्यूटी प्रोडक्ट मार्केट और डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है. यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का सौंदर्य बाजार 2018 में 12.3 अरब डॉलर से बढ़कर साल 2022 में 15 अरब डॉलर से ज्यादा का हो गया है. वहीं रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि साल 2025 तक ये और भी बढ़कर 17.4 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. लोग लग्जरी ब्यूटी ब्रांड की ओर आकर्षिक हो रहे हैं और सेफोरा स्टोर्स में खासी डिमांड देखने को मिलती है, जहां M.A.C, NARS और SMASHBOX जैसे फेमस ब्रांड्स के साथ ही Rihana Fenty Beauty प्रोडक्ट्स भी जगह बनाए हुए हैं. 

Rihana के नाम पर ही है कंपनी का नाम 
फेंटी ब्यूटी (Fenty Beauty), रिहाना की इस कंपनी का नाम पॉप स्टार के पूरे नाम से लिया गया है. जी हां Rihana का पूरा नाम रोबिन रिहाना फेंटी है. इस ब्यूटी ब्रांड कंपनी को बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी एलवीएमएच (LVMH) के साथ मिलकर साल 2017 में लॉन्च किया गया था. इसके प्रोडक्ट्स एलएमवीएच के सेफोरा स्टोर्स पर एक्सक्लूसिवली बेचे जाते हैं. इस कंपनी में अर्नाल्ट की कंपनी की 50.01 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए करीब 35 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement