scorecardresearch
 

खिलौना बाजार में बढ़ेगा रिलायंस का कारोबार, मुकेश अंबानी कर रहे ये तैयारी

हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड, रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के अधीन है. पिछले साल कंपनी ने ब्रिटेन के खिलौना ब्रांड हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड का 6.79 करोड़ पाउंड या करीब 620 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था.

Advertisement
X
रिलायंस ब्रांड्स के अधीन है कंपनी
रिलायंस ब्रांड्स के अधीन है कंपनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1760 में हैमलेज की स्‍थापना हुई थी
  • हैमलेज के 18 देशों में 179 स्टोर हैं
  • अब रिलायंस ब्रांड्स के अधीन है कंपनी

बीते साल की बात है, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ब्रिटेन के खिलौना ब्रांड हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड के अधिग्रहण का ऐलान किया था. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अब रिलायंस ने हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड के विस्तार की योजना बनाई है.

Advertisement

वहीं, हैमलेज के रिटेलर सात-मंजिल रीजेंट स्ट्रीट स्टोर के नवीनीकरण का काम भी अंतिम चरण में है. रिपोर्ट में बताया गया है कि हैमलेज ने इंग्लैंड, पश्चिमी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और कनाडा में स्टोर खोलने की योजना बनाई है. कंपनी ऐसे समय में ये तैयारी कर रही है जब अन्य खिलौना बनाने वाली ब्रिटिश कंपनियां दुकान बंद कर रही हैं और लोगों की छंटनी कर रही हैं. 

रिलायंस ब्रांड्स के अधीन है कंपनी

हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड, रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के अधीन है. पिछले साल कंपनी ने ब्रिटेन के खिलौना ब्रांड हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड का 6.79 करोड़ पाउंड या करीब 620 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था. रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड की बात करें तो ये मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्‍सिडरी कंपनी है. रिलायंस ब्रांड्स से डील के वक्त हैमलेज के 18 देशों में 167 स्टोर थे. भारत में रिलायंस हैमलेज की मास्टर फ्रेंचाइजी है और फिलहाल 29 शहरों में 88 स्टोरों का परिचालन करती है.

Advertisement

सबसे पुरानी खिलौना कंपनी

आपको बता दें कि साल 1760 में हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड की स्‍थापना हुई थी. यह दुनिया की सबसे पुरानी और बड़ी रिटेलर खिलौना कंपनी है. इस कंपनी की स्‍थापना विलियम हैमलेज ने की थी.

ये पढ़ें—दादा-नाना बनने से पहले मुकेश अंबानी ने इतने करोड़ में खरीदी ब्रिटेन की खिलौना कंपनी

इस कंपनी के स्‍टोर अलग-अलग तरह के 50 हजार से ज्‍यादा खिलौना बेचते हैं. साल 2003 में Baugur ग्रुप की कंपनी ने इसे खरीद लिया. इसके बाद 2012 में फ्रांस की रिटेलर ग्रुप ल्‍यूडोनो ने खरीदा.

Advertisement
Advertisement