रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) का एक और तिमाही में प्रदर्शन शानदार रहा है. कंपनी के ऑयल एंड केमिकल सेक्टर से लेकर रिटेल और टेलीकॉम सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. कंपनी का तेल कारोबार अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी और निर्यात में तेजी के कारण बढ़ा. वहीं, इसके रिटेल बिजनेस (Retail Business) में भी उछाल देखने को मिला है. स्टोर्स नेटवर्क के विस्तार के साथ ही ये कारोबार प्री कोविड लेवल से भी ऊपर पहुंच गया है. 30 जून को समाप्त तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शुद्ध मुनाफे में 46.3 फीसदी का इजाफा हुआ है.
आमदनी में भी बढ़ोतरी
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि अप्रैल- जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 17,955 करोड़ रुपये रहा है. 2021-22 में पहली तिमाही में ये मुनाफा 12,273 करोड़ रुपये रहा था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑपरेशन से होने वाली आमदनी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ये 54.5 फीसदी बढ़कर 2, 23,113 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, अगर पिछले साल की इस तिमाही के आंकड़े देखें को कुल रेवेन्यू 1,44,372 करोड़ रुपये रहा था. जबकि 2021-22 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू 2,11,887 करोड़ रुपये रहा था.
ऑयल टू कमेकिल बिजनेस में ग्रोथ
30 जून को समाप्त हुआ पहला क्वार्टर रिलायंस के ऑयल टू केमिकल बिजनेस के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन क्वार्टर साबित हुआ है. इस अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू और एबिटडा ऑल टाइम हाई पर रहा है. पहली तिमाही में ऑयल टू केमिकल सेगमेंट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 56.7 फीसदी बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये रहा है.
इसी तरह रिलायंस के ऑयल एंड गैस सेगमेंट का रेवेन्यू 3,625 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया है. इस अवधि में कंपनी को KG D6 और CBM ब्लॉक से निकाले गए गैस की अच्छी कीमत मिली है.
रिटेल कारोबार में बंपर उछाल
जून तिमाही में रिलायंस के रिटेल कारोबार की आमदनी में सालाना आधार पर 52 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. आमदनी 58,569 करोड़ रुपये की रही है. यह रिलायंस रिटेल द्वारा किसी भी तिमाही में दर्ज की गई सबसे अधिक आमदनी है. पिछले वित्त वर्ष के इसी क्वार्टर में कंपनी की आमदनी 38,563 करोड़ रुपये रही थी.
वहीं, मार्च की तिमाही में कंपनी की आमदनी 58,019 करोड़ रुपये रही थी. इस तरह तिमाही के आधार पर आमदनी में एक फीसदी का इजाफा हुआ है. रिलायंस रिटेल ने कहा कि उसने तेजी से नए स्टोर खोलना जारी रखा है. तिमाही में 792 स्टोर खुलने के साथ, 45.5 मिलियन वर्ग फुट के एरिया वाले 15,866 स्टोर देश में फैले हुए हैं.
जियो इस प्लान पर कर रहा काम
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नतीजों पर बोलते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो पॉलिटिकल संकट से एनर्जी मार्केट प्रभावित हुआ है. इस संकट से ट्रेडिशनल ट्रेडफ्लो प्रभावित हुआ. कंपनी के O2C बिजनेस ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. मुश्किल परिस्थितियों में भी हम कॉम्पिटिटिव प्राइस बरकरार रखने में सफल रहे हैं. पहली तिमाही में कंपनी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी ग्राहकों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने जियो के प्लान पर बात करते हुए बताया कि रिलायंस जियो डेटा उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है.
जियो का मुनाफा
रिलायंस जियो (Reliance Jio Infocomm) इंफोकॉम का 2022-23 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 4,335 करोड़ रुपये रहा है. अप्रैल-जून तिमाही में जियो इंफोकॉम के शुद्ध लाभ को फीसदी के हिसाब से देखें तो इसमें 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.