scorecardresearch
 

Reliance-TCS समेत इन पांच शेयर ने 5 साल में ही बना दिया अमीर, अब भी है दम!

Motilal Oswal फाइनेंशियल सर्विसेज के मार्केट एक्सपर्ट रामदेव अग्रवाल द्वारा वेल्थ क्रिएशन स्टडी के नए संस्करण में कहा गया है कि साल 2018 में 10 सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर शेयरों में निवेश किए गए 10 लाख रुपये का मूल्य 2023 में 1 करोड़ रुपये हो गया.

Advertisement
X
इन शेयरों ने अपने निवेशकों को किया मालामाल
इन शेयरों ने अपने निवेशकों को किया मालामाल

एक हालिया स्टडी में ऐसे शेयरों के बारे में बताया गया है, जो बीते पांच साल यानी साल 2018 से लेकर 2023 तक अपने निवेशकों के लिए सबसे बड़े वेल्थ क्रिएटर (Wealth Creator Share) साबित हुए हैं. इन शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों का 10 लाख रुपये का निवेश इस अवधि में तेज रफ्तार से बढ़कर 1 करोड़ रुपये बन गया. इनमें एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी दिग्गज टीसीएस (TCS) के अलावा कई नाम शामिल हैं. 

Advertisement

10 लाख को बनाया 1 करोड़ रुपये! 
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) फाइनेंशियल सर्विसेज के मार्केट एक्सपर्ट रामदेव अग्रवाल द्वारा वेल्थ क्रिएशन स्टडी के नए संस्करण में कहा गया है कि साल 2018 में 10 सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर शेयरों में निवेश किए गए 10 लाख रुपये का मूल्य 2023 में 1 करोड़ रुपये होगा. दूसरे शब्दों में कहें तो इन शेयरों ने 5 साल में अपने निवेशकों को अमीर बना दिया है. इस स्टडी में समाने आया है कि निवेशकों को सबसे ताबड़तोड़ कमाई कराने के मामले में Reliance, TCS, ICICI Bank सबसे आगे रहे हैं. 

लगातार पांचवीं बार रिलायंस अव्वल
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राइवेट सेक्टर की रिलायंस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और भारती एयरटेल ऐसी पांच कंपनियां रही हैं, जिन्होंने संयुक्त रूप से कुल 27 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है. इस बीच लगातार पांचवीं बार Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज 2018-23 में सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर बनकर उभरी है. 17.37 लाख करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू के साथ Reliance Industries देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. 

Advertisement

छोटी कंपनियों ने भी किया मालामाल
ना केवल रिलायंस, टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों ने अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात करते हुए उन्हें मालामाल किया है, बल्कि इस लिस्ट में लो-प्रोफाइल वाली भी कई कंपनियां शामिल हैं, जिनमें निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को 2018-2023 के बीच पांच साल में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) हासिल हुआ है. ऐसा ही एक नाम है Lloyds Metals, जिसमें इन पांच सालों में निवेशकों की संपत्ति में 79 फीसदी तक का बड़ा इजाफा किया है. 

ऐसे चुनेंगे शेयर तो फायदे में रहेंगे!
स्टडी रिपोर्ट में कहा गया है कि आंकड़ों को गंभीरता से जांचने के बाद जो बड़ी बात निकलकर सामने आई है, उससे पता चलता है कि ज्यादा पैसा बनाने के लिए और संपत्ति में जोरदार इजाफे के लिए छोटी से मध्यम कंपनियों का चयन करना फायदेमंद रहेगा. एक्सपर्ट ने कहा है कि हमारे सभी 28 अध्ययनों से पता चलता है, ऐसे स्टॉक सभी बाजार स्थितियों में उपलब्ध हैं. इसके साथ ही बता दें कि नई स्टडी 2018-2023 से ये भी पता चलता है, टॉप-100 कंपनियों द्वारा इन पांच सालों में बनाई गई संपत्ति 2017-2022 तक बनाई संपत्ति से कम है. 

2018-23 के दौरान इंडिया इंक के शीर्ष 100 वेल्थ क्रिएटर्स ने 70.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई, वहीं इससे पिछली रिपोर्ट पर नजर डालें तो साल 2017-22 की तुलना में कम है, उस अवधि में इन कंपनियों द्वारा जुटाई गई कुल संपत्ति 92.2 लाख करोड़ रुपये रही थी.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement