दुनिया में बिल गेट्स (Bill Gates) से लेकर वॉरेन बफे (Warren Buffett) तक तमाम ऐसे अरबपति हैं, जो दान देने में आगे रहते हैं. भारत में भी दानवीरों की कमी नहीं है, यहां भी दिग्गज रईस दान देने में पीछे नहीं है, एचसीएल के शिव नादर, विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी से लेकर रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी जैसे बड़े नाम इसमें शामिल हैं. जो अपनी कमाई में से शिक्षा-स्वास्थ्य समेत कई सेक्टर्स के लिए दिल खोलकर दान करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे बड़ी दानवीर महिला (Indian top Philanthropist Woman) कौन हैं? चलिए बताते हैं...
रोहिणी नीलेकणी सबसे बड़ी दानवीर महिला
गुरुवार को जारी एडलगिव हुरुन इंडिया परोपकारी लिस्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में सबसे ज्यादा दान देने वाली भारतीय महिला रोहिणी नीलेकणी (Rohini Nilekani) हैं, जो इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी की पत्नी हैं. पति की तरह रोहिणी भी सामाजिक कार्यों के लिए परोपकार में आगे रहती हैं और इस बार उन्होंने अन्य परोपकारी महिलाओं को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी दानवीर महिला का तमगा अपने नाम किया है. EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023 में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, रोहिणी नीलेकणी ने बड़ी रकम दान में दी है.
170 करोड़ रुपये कर दिए दान
हुरून की भारतीय दानवीरों की हालिया लिस्ट में शामिल महिलाओं की बात करें तो इसमें टॉप पर रोहिणी नीलेकणी (Rohini Nilekani) हैं. उन्होंने 170 करोड़ रुपये की बड़ी रकम दान में दे दी है. इस बड़ी रकम को दान करके जहां एक ओर रोहिणी महिला दानवीरों में पहले पायदान पर रही हैं, तो वहीं देश के 10 सबसे अमीर दानवीरों की लिस्ट में भी उन्हें जगह दी गई है. रोहिणी के अलावा दिल खोलकर दान देने वाली महिलाओं में थर्मैक्स की अनु आगा एंड फैमिली (23 करोड़ रुपये), USV की लीना गांधी तिवारी (23 करोड़ रुपये) के साथ शामिल हैं.
पति नंदन नीलेकणी भी दान देने में आगे
नंदन नीलेकणी की पत्नी 63 वर्षीय रोहिणी नीलेकणी पेशे से एक पत्रकार रही हैं और एनजीओ (NGO) भी चलाती हैं. वे शिक्षा-स्वास्थ्य समेत जल और स्वच्छता से जुड़ा कामों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाती हैं. मुंबई में जन्मी रोहिणी नीलेकणी द्वारा दिए जाने वाले दान का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा से जुड़े कार्यों में लगता है. रोहिणी की तरह उनके पति नंदन नीलेकणी भी दानवीरों की लिस्ट में Top-10 में रहते हैं. Nandan Nilekani ने बीते वित्त वर्ष 189 करोड़ रुपये दान किया है.
ये हैं भारत के 10 सबसे बड़े दानवीर
बात करें देश के Top-10 दानवीरों की, तो इस लिस्ट में पहले पायदान पर HCL के फाउंडर शिव नादर (Shiv Nadar) नंबर एक पर हैं, 78 साल के शिव नादर बीते पांच साल में लगातारी तीसरी बार लिस्ट में टॉप पर रहे हैं. दूसरे पायदान पर अजीम प्रेमजी (Azim Premji) का नाम आता है. सबसे बड़ी दानवीर महिला रोहिणी नीलेकणी हैं, तो वहीं सबसे युवा दानवीर के रूप में शेयर ट्रेडिंग कंपनी जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ भरे हैं.
नाम | दान (FY22-23) |
शिव नादर | 2,042 करोड़ रुपये |
अजीम प्रेमजी एंड फैमिली | 1,774 करोड़ रुपये |
मुकेश अंबानी एंड फैमिली | 376 करोड़ रुपये |
कुमार मंगलम बिड़ला | 287 करोड़ रुपये |
गौतम अडानी एंड फैमिली | 285 करोड़ रुपये |
बजाज फैमिली | 264 करोड़ रुपये |
अनिल अग्रवाल एंड फैमिली | 241 करोड़ रुपये |
नंदन नीलेकणी | 189 करोड़ रुपये |
सायरस-अदार पूनावाला | 179 करोड़ रुपये |
रोहिणी नेलेकणी | 170 करोड़ रुपये |