scorecardresearch
 

एयरपोर्ट पर 333 रुपये में एक प्लेट पानीपुरी... 'फिर तो पनीर कुछ दिनों के बाद सुनार की दुकान पर मिलेगा'

Mumbai Airport खाने-पीने की चीजों की ऊंची कीमतों को लेकर पहले भी चर्चा में रह चुका है. बीते साल भी हवाई अड्डे पर एक रेस्तरां एक्स प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था, क्योंकि वहां एक डोसा और छाछ की कीमत 600 से 620 रुपये थी.

Advertisement
X
मुंबई एयरपोर्ट पर पानीपुरी की कीमत सोशल मीडिया पर वायरल
मुंबई एयरपोर्ट पर पानीपुरी की कीमत सोशल मीडिया पर वायरल

भारत के लगभग हर शहर में आपको पानीपुरी (Pani Puri) के ठेले-दुकानें और उन पर ग्राहकों की भीड़ दिख ही जाएगी. ये देश में स्नैक्स के तौर पर खासा फेमस है और बड़े-बड़े रेस्तरां और यहां तक कि एयरपोर्ट्स तक पर ये खाने को मिल जाते हैं. आमतौर पर दुकानों पर ये 20-30 रुपये प्रति प्लेट मिल जाते हैं और एक प्लेट में 6-8 पानीपुरी होती हैं. लेकिन मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर बिकने वाली पानीपुरी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. लेकिन, अपने स्वाद को लेकर नहीं बल्कि अपनी कीमत को लेकर. यहां एक प्लेट पानीपुरी 333 रुपये में मिल रही है. 

Advertisement

सुगर कॉस्मेटिक के को-फाउंडर ने किया पोस्ट

इंडियन स्टार्टअप सुगर कॉस्मेटिक्स (Sugar Cosmetics) के को-फाउंडर कौशिक भारद्वाज ने अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर पानीपुरी की शॉप की एक फोटो शेयर की है, जिसमें इसका दाम भी नजर आ रहा है और इसकी कीमत ने नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने जो पोस्ट शेयर की है उसमें दिख रहा है कि Mumbai Airport पर एक चाट स्टाल पर पानीपुरी की प्लेट के लिए आपको 333 रुपये देने होंगे. एक प्लेट यानी 8 पानीपुरी के हिसाब से देखें तो एक पानीपुरी की कीमत करीब 42 रुपये होती है.  

एयरपोर्ट पर फूड प्रोडक्ट्स की कीमतों पर बहस

कौशिक मुखर्जी ने पानीपुरी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'CSIA मुंबई हवाई अड्डे पर फूड स्टाल के लिए रियल एस्टेट महंगा है, लेकिन मुझे ये नहीं पता कि ये इतना इतना महंगा होगा.' कौशिक सुगर कॉस्मेटिक कंपनी के को-फाउंडर होने के साथ ही सीओओ (Sugar Cosmetic COO) भी हैं और उनके एक्स हैंडल से की गई इस पोस्ट ने एयरपोर्ट पर खाने-पीने के सामानों की कीमत को लेकर नेटिजन्स के बीच बहस शुरू कर दी है. 

Advertisement

एक्स यूजर्स कर दे रहे ऐसी प्रतिक्रियाएं

333 रुपये की एक प्लेट पानीपुरी वाली ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और इस खबर लिखे जाने तक 52,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका था. वहीं इस पोस्ट पर एक्स यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं. एक X User ने प्रदीप कृष्णकुमार अपने कमेंट में लिखा, 'अंत में उस आखिरी सुखी पुरी का मूल्य बढ़ गया!' वहीं एक यूजर ने तो आमिर खान (Amir Khan) की सुपरहिट फिल्म थ्री-इडियट का डायलॉग इस्तेमाल कर लिखा, 'ऐसे तो फिर पनीर कुछ दिनों बाद सुनार की दुकान पर इत्ती-इत्ती सी थैलियों में मिलेगा.'

पहले भी चर्चा में रहा मुंबई एयरपोर्ट

ये पहला मामला नहीं है, बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट खाने-पीने की चीजों की ऊंची कीमतों को लेकर पहले भी चर्चा में रह चुका है. बीते साल भी मुंबई हवाई अड्डे पर एक रेस्तरां एक्स प्लेटफॉर्म पर चर्चा में था, क्योंकि वहां एक डोसा और छाछ की कीमत 600 से 620 रुपये थी और अगर कोई अपने ऑर्डर में कॉफी जोड़ता, तो ये कीमत और भी बढ़ जाती. पिछले साल की एक अन्य वायरल रिपोर्ट में बताया गया था कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो समोसे, एक कप चाय और एक पानी की बोतल के लिए व्यक्ति को 490 रुपये का भुगतान करना पड़ा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement