scorecardresearch
 

Multibagger Stock: Tata का ये शेयर दिखा रहा है जबर्दस्त पावर, 3 साल में ही कर दिया 5 गुना पैसा!

एनालिस्ट्स का मानना है कि टाटा पावर के स्टॉक में अगर मौजूदा तेजी जारी रही, तो 300 रुपये के स्तर तक पहुंच जाएगा. टाटा पावर का स्टॉक एक साल में 3.49 फीसदी बढ़ा और 2023 में में अब तक 13.46 फीसदी चढ़ा है.

Advertisement
X
टाटा पावर ने दिया है बंपर रिटर्न.
टाटा पावर ने दिया है बंपर रिटर्न.

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर (Tata Power Ltd) ने अपने निवेशकों को तीन साल में जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में टाटा पावर के स्टॉक में 375 फीसदी की तेजी आई है. पिछले पांच साल में स्टॉक का ये सबसे शानदार रिटर्न है. टाटा समूह की इस कंपनी का स्टॉक 6 अगस्त 2020 को 49.65 रुपये पर क्लोज हुआ था. वहीं, पिछले सत्र (4 अगस्त, 2023) में ये 235.65 रुपये पर बंद हुआ. इस अवधि के दौरान स्टॉक ने 374.62 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसकी तुलना में सेंसेक्स (Sensex) तीन साल में 74.38 फीसदी उछला है.

Advertisement

52 वीक के लो से इतना उछला स्टॉक

टाटा पावर का स्टॉक एक साल में 3.49 फीसदी बढ़ा और 2023 में में अब तक 13.46 फीसदी चढ़ा है. पिछले तीन महीनों में स्टॉक में 15.66 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पांच साल की अवधि में स्टॉक में 239 फीसदी की तेजी आई है. 52 वीक के निचले स्तर 182.45 रुपये की तुलना में स्टॉक अब तक 29 फीसदी चढ़ चुका है. 28 मार्च, 2023 को ये 182.3 रुपये पर 52 वीक के लो लेवल पर पहुंच गया था. 

टेक्वनिकल चार्ट पर स्टॉक

सोमवार को टाटा पावर के शेयर 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 234 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) 74,930 करोड़ रुपये के आसपास है. टेक्वनिकल चार्ट के हिसाब से देखें, तो स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 62.3 पर है, जो दर्शाता है कि स्टॉक न तो ओवरसोल्ड है और न ही ओवरबॉट है. टाटा पावर का एक साल का बीटा 1 है, जो इस अवधि के दौरान औसत अस्थिरता को दर्शाता है. टाटा पावर के शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 200 दिन से अधिक लेकिन 5-दिन के मूविंग एवरेज से कम पर कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement

300 रुपये तक जा सकता है स्टॉक

एनालिस्ट्स का मानना है कि टाटा पावर के स्टॉक में अगर मौजूदा तेजी जारी रही, तो 300 रुपये के स्तर तक पहुंच जाएगा. बिजेनस टुडे में छपी खबर के अनुसार, इनक्रेड इक्विटीज के वीपी गौरव बिस्सा ने कहा कि टाटा पावर पिछले कुछ महीनों में धीरे-धीरे और लगातार ऊंचाई पर पहुंच रहा है. स्टॉक में हाल ही में 230 रुपये के स्तर से ऊपर ब्रेकआउट देखा गया, जिसने इसे 245-250 रुपये जोन की तरफ धकेल दिया है. 

खरीदें या बेचें

उन्होंने कहा कि स्टॉक को 230 रुपये पर तत्काल सपोर्ट प्राप्त है. ये ब्रेकआउट रीटेस्ट स्तर भी है, जो निरंतर रहने पर 245 रुपये के स्तर तक उछाल ला सकता है. ट्रेडर्स को मौजूदा स्थिति के लिए स्टॉपलॉस के रूप में 229 रुपये पर होल्ड और 250 रुपये के स्तर को बनाए रखने की सलाह दी गई है. 250 रुपये से ऊपर का बंद भाव 275 रुपये के स्तर के लिए एक नया ब्रेकआउट ट्रिगर करेगा.

जीसीएल ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट वैभव कौशिक ने कहा कि टाटा पावर को 219 रुपये के करीब मजबूत सपोर्ट है. दूसरी ओर रजिस्टेंस 280 रुपये के करीब है. इसलिए 218 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Advertisement
Advertisement