scorecardresearch
 

Multibagger Stock: 56 रुपये से 1000 के पार पहुंचा ये स्टॉक, निवेशक मालामाल, क्या बनाती है कंपनी?

मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) औरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में ही जोरदार रिटर्न दिया है. स्टॉक तीन साल पहले 54 रुपये पर कारोबार कर रहा था, लेकिन अब ये 1000 रुपये के आंकड़े के पार पहुंच गया है.

Advertisement
X
इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.
इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.

मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) औरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड (Aurionpro Solutions Ltd Share) ने पिछले दिनों अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया था. आईटी फर्म ने कहा कि उसका राजस्व 2005 में 100 मिलियन रुपये था. अब वो बढ़कर 2023 में 6,590 मिलियन रुपये हो गया है. इस वजह से एक मजबूत ग्रोथ की नींव पड़ी है. इसके अलावा मालाबार इंडिया फंड ने 14 जून को थोक डील के जरिए से 880.23 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर टेक कंपनी में 2.63 लाख शेयर या 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. हालांकि, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक इंडस वैली होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड ने कंपनी में दो लाख शेयर ऑफलोड किए.

Advertisement

एक लाख का निवेश बना 17 लाख

Aurionpro Solutions के स्टॉक में पिछले तीन वर्षों में 1,439 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. ये मल्टीबैगर स्टॉक, जो 12 जून, 2020 को 56 रुपये पर बंद हुआ था. वो 15 जून, 2023 को बीएसई पर 1005.15 रुपये पर पहुंच गया था. यानी अगर किसी ने तीन साल पहले मल्टीबैगर ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस के शेयरों में निवेश की गई एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो वो रकम आज बढ़कर 17.94 लाख रुपये हो गई होती. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 90 फीसदी चढ़ा है.

स्टॉक का टेक्निकल चार्ट

शुक्रवार को Aurionpro Solutions के शेयर 2.08 फीसदी चढ़कर 1,022.00 रुपये पर बंद हुआ था. अगर टेक्निकल चार्ट पर देखें, तो ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 85 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह ओवरबॉट जोन में कारोबार कर रहा है. Aurionpro Solutions के शेयरों का बीटा 1.4 है, जो एक वर्ष में उच्च अस्थिरता दर्शाता है. Aurionpro Solutions के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

Aurionpro Solutions का स्टॉक एक साल में 240 फीसदी बढ़ा है और 2023 में 193 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मार्च 2023 को समाप्त तिमाही तक के आंकड़ों के अनुसार, सात प्रमोटरों की फर्म में 33 फीसदी हिस्सेदारी थी और 13,099 पब्लिक शेयरधारकों के पास 67 फीसदी की की हिस्सेदारी थी. इनमें से 12,234 पब्लिक शेयरधारकों के पास 37.24 लाख शेयर या 16.34 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसमें 2 लाख रुपये तक की पूंजी थी. मार्च 2023 को समाप्त तिमाही तक 17.14 फीसदी हिस्सेदारी वाले केवल 54 शेयरधारकों के पास दो लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी.

क्या करती है कंपनी?

ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस एक एडवांस टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन कंपनी है. ये बैंकिंग, मोबिलिटी, पेमेंट और गवर्मेंट सेक्टर की जरूरतों को पूरा करती है. मार्च 2023 की तिमाही में फर्म ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 18.97 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 32.21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. 

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Advertisement
Advertisement