scorecardresearch
 

सरकार के नए लेबर कोड के विरोध में 28 को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगा RSS का मजदूर संगठन 

सरकार ने तीन नए लेबर कोड लाकर दर्जनों श्रम कानूनों में बदलाव कर दिया है. भारतीय मजदूर संघ वैसे लेबर कोड पारित होने का स्वागत कर रहा है, लेकिन इसके कुछ प्रावधानों को लेकर उसका विरोध है. मजदूर संघ इन कोड के कई प्रावधानों को श्रमिक विरोधी मानता है.

Advertisement
X
संसद में पारित हुए हैं नए लेबर कोड
संसद में पारित हुए हैं नए लेबर कोड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संसद में पारित हो चुके हैं नए लेबर कोड
  • भारतीय मजदूर संघ ने किया है इनका स्वागत
  • कोड के कई प्रावधानों पर BMS को है आपत्ति

संसद में मोदी सरकार द्वारा पा​रित कराये गये नए लेबर कोड के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा भारतीय मजदूर संघ (BMS) 28 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने जा रहा है. संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उसकी मांगें नहीं मानी तो देशव्यापी हड़ताल भी किया जा सकता है. 

Advertisement

श्रम कानूनों में हुए बदलाव 

गौरतलब है कि सरकार ने तीन नए लेबर कोड लाकर दर्जनों श्रम कानूनों में बदलाव कर दिया है. भारतीय मजदूर संघ वैसे आमतौर पर लेबर कोड पारित होने का स्वागत कर रहा है, लेकिन इसके कुछ प्रावधानों को लेकर उसका विरोध है. मजदूर संघ इन कोड के कई प्रावधानों को 'श्रमिक विरोधी' मानता है जैसे हड़ताल का अधिकार खत्म करना, नौकरी के कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों में बदलाव आदि. 

बीएमएस ने किया ये निर्णय 

भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महासचिव बिनय कुमार सिन्हा ने बताया, 'हाल में बीएमस के 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया है. इसमें यह तय हुआ है कि नए लेबर कोड के श्रमिक विरोधी प्रावधानों के खिलाफ लगातार राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया जाए. सम्मेलन में एक प्रमुख प्रस्ताव यह पारित हुआ है कि सरकार से यह मांग की जाए कि वह नए लेबर कोड से श्रमिक विरोधी प्रावधानों को तत्काल हटाये.' 

Advertisement

चेतावनी सप्ताह का आयोजन 

भारतीय मजदूर संघ 10 से 16 अक्टूबर तक 'चेतावनी सप्ताह' का आयोजन करेगा और इसके तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इसके बाद संगठन 28 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा. 

सिन्हा ने कहा, 'सरकार यदि श्रमिकों की आवाज को सुनने को तैयार नहीं होती तो हम लगातार विरोध प्रदर्शन करेंगे, हड़ताल और अन्य श्रमिक अधिकारों को बचाने के लिए देशभर में हड़ताल भी किया जा सकता है.' 
 

 

Advertisement
Advertisement