शेयर मार्केट में लोगों को जबरदस्त रिटर्न देने वाली बाबा रामदेव (Swami Ramdev) की कंपनी Ruchi Soya अब अपना नाम, रूप रंग और पूरा चोला बदलने जा रही है. कंपनी अब बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की ही Patanjali Ayurved के फूड बिजनेस का अधिग्रहण करेगी. इसी के साथ उसका नाम बदलकर Patanjali Foods हो जाएगा. इस खबर के आने के बाद से Ruchi Soya Share Price में तेजी देखी जा रही है.
रुचि सोया ने पतंजलि आयुर्वेद के साथ एक समझौता किया है. अब कंपनी पतंजलि ब्रांड के तहत बनने वाले कुछ फूड प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग, लेबलिंग और रिटेलिंग का काम करेगी. मिंट की खबर के मुताबिक इसके साथ कंपनी को पतंजलि के हरिद्वार और नेवास (महाराष्ट्र) के प्लांट भी ट्रांसफर होंगे.
कंपनी ने साफ किया है कि ये डील करीब 690 करोड़ रुपये की होगी. इसे 15 जुलाई 2022 तक पूरा करने की उम्मीद है. इसी के साथ Ruchi Soya का नाम बदलकर Patanjali Foods हो जाएगा.
रुचि सोया का नाम बदले जाने की खबर दोपहर तक आई. इसके बाद कंपनी के शेयर भाव में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को रुचि सोया का शेयर 1,083 रुपये पर बंद हुआ था. बुधवार सुबह ये 1,093 रुपये पर खुला. इसके बाद इसमें उतार चढ़ाव बना रहा.
दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर इसका भाव 1,118 रुपये पर रहा और उसके बाद से इसमें लगातार बढ़त देखी जा रही है. दोपहर 2 बजे बीएसई पर कंपनी का शेयर 1,165.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 1 बजकर 50 मिनट पर ये 1,169 रुपये तक चढ़ गया था. जो इसके पिछले बंद भाव से करीब 8% ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: