बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की एफएमसीजी कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) और अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरते जा रहे हैं. घरेलू बाजार में खाने के तेल की कीमतों (Edible Oil Prices) में काबू करने के प्रयासों से बाबा रामदेव और गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों के भाव पर असर पड़ रहा है. इसके चलते आज गुरुवार को लगातार चौथे दिन रुचि सोया के शेयरों पर लोअर सर्किट (Ruchi Soya Lower Circuit) लग गया. वहीं अडानी विल्मर का शेयर लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट (Adani Wilmar Lower Circuit) की चपेट में आया.
यहां तक गिरा रुचि सोया का शेयर
रुचि सोया का शेयर बुधवार को 5 फीसदी गिरकर 1,045.65 रुपये पर बंद हुआ था. आज यह थोड़ा गिरकर 1,041 रुपये पर खुला. कारोबार के दौरान एक समय रुचि सोया का स्टॉक 1,064 रुपये तक चढ़ा, जो इसका दिन का उच्च स्तर साबित हुआ. इसके थोड़ी ही देर बाद शेयर का भाव 5 फीसदी तक गिर गया और यह लोअर सर्किट के साथ 993.40 रुपये पर आ गया. दिन के 11:15 बजे रुचि सोया का शेयर बीएसई पर 4.27 फीसदी गिरकर 1,001 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
इस कारण तेल कंपनियों को परेशानी
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर को भी शेयर बाजार में नुकसान उठाना पड़ रहा है. अडानी विल्मर और रुचि सोया दोनों खाने के तेल के भारतीय बाजार में बड़ी हिस्सेदारी रखती हैं. पहले तो इंडोनेशिया ने पॉम ऑयल के निर्यात पर लगी रोक हटाने का निर्णय लिया. इसके बाद मंगलवार को सरकार ने भी कई खाने के तेलों के आयात पर शुल्क हटाने का ऐलान किया. ये दोनों फैक्टर खाने के तेलों के भाव कम करेंगे. इसी कारण रुचि सोया और अडानी विल्मर दोनों के शेयर भरभराकर गिर पड़े हैं.
मल्टीबैगर स्टॉक भी डुबा रहा पैसा
अडानी विल्मर की बात करें तो फरवरी में लिस्टिंग के बाद यह शेयर मल्टीबैगर साबित हो रहा था. हालांकि हालिया घटनाक्रमों के बाद यह भी लगातार लोअर सर्किट की चपेट में है. आज के कारोबार में लगातार तीसरे दिन इस स्टॉक पर लोअर सर्किट लगा है. इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी यह लोअर सर्किट की चपेट में आ चुका है. बुधवार के कारोबार में यह 5 फीसदी गिरकर 664.95 रुपये पर रहा था. आज तो खुलते ही इस पर लोअर सर्किट लगा और यह 631.75 रुपये तक गिर गया.