scorecardresearch
 

Ruchi Soya का नाम बदलने की तैयारी, अब बाबा रामदेव रखेंगे ये नाम

Ruchi Soya Name Change: प्रमुख एफएमसीजी कंपनी रुचि सोया के मैनेजमेंट ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि वह रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) के नाम में परिवर्तन से संबंधित नियम एवं शर्तों पर विचार कर रहा है.

Advertisement
X
Ruchi Soya देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी है
Ruchi Soya देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 दशक पुराने ब्रांड का अस्तित्व होगा खत्म
  • नए ब्रांड में कई पोर्टफोलियो होंगे शामिल

योग गुरु बाबा रामदेव की स्वामित्व वाली प्रमुख एफएमसीजी कंपनी Ruchi Soya के बोर्ड ने कंपनी के ऑपरेशन्स में बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है. Ruchi Soya के सफल फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के बाद कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के नाम में बदलाव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. Ruchi Soya के नाम में बदलाव से जुड़ा ये प्रस्ताव पतंजलि समूह (Patanjali Group) के लिए काफी महत्व रखता है.

रेगुलेटरी फाइलिंग में दी जानकारी

Advertisement

Ruchi Soya के मैनेजमेंट ने सोमवार को BSE को बताया कि वह रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) के नाम में बदलाव से संबंधित नियम एवं शर्तों पर विचार कर रहा है. ग्रुप मैनेजमेंट के मुताबिक, बदलाव के बाद कंपनी का नाम पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) हो जाएगा. 

4 दशक पुराने ब्रांड का अस्तित्व हो जाएगा खत्म

नाम में बदलाव के बाद करीब चार दशक पुराने ब्रांड का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. यह एडिबल ऑयल बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक रही है. Patanjali Group ने 2019 के आखिर में इंसॉल्वेंसी प्रोसेस के जरिए Ruchi Soya का अधिग्रहण किया था और इसके महज दो साल में कंपनी को प्रॉफिटेबल बना दिया था. 

जानिए क्या है नाम में बदलाव की वजह

Ruchi Soya को पतंजलि ब्रांड (Patanjali Brand) का नाम देने के अलावा कई अन्य लक्ष्यों के साथ ये बदलाव किया जा रहा है. इसका मकसद ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बेहतर करना, ग्रुप की कंपनियों के बीच आपसी कम्पटीशन को खत्म करना और पोर्टफोलियो को नए सिरे से ऑर्गनाइज करना है. इससे आखिर में पतंजलि ग्रुप के बिजनेस में इजाफा होगा.  

Advertisement

नए पोर्टफोलियो में ये ब्रांड होंगे शामिल

Patanjali Group के अनुसार, नाम में बदलाव के बाद बनी इकाई में ग्रुप की 17 प्रमुख पोर्टफोलियो को शामिल किया जाएगा. समूह के मुताबिक, एडिबल ऑयल के अलावा आटा एवं दाल, जूस एवं अन्य पेय, मसालों, जैम एवं Ketchup, घी, शहद, च्यवनप्राश, ड्राई फ्रूट और हर्बल मेडिसिन जूस एवं एक्स्ट्रैक्ट्स को पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के पोर्टफोलियो में शामिल किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement