scorecardresearch
 

Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव की कंपनी में निवेश का मौका, 35% डिस्काउंट पर मिलेगा शेयर

Ruchi Soya FPO Update: बाबा रामदेव की अगुवाई वाली रुचि सोया के एफपीओ को 24-28 मार्च के बीच सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है.

Advertisement
X
2019 में पतंजलि आयुर्वेद ने किया था कंपनी का अधिग्रहण
2019 में पतंजलि आयुर्वेद ने किया था कंपनी का अधिग्रहण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एफपीओ के लिए 21 शेयरों का लॉट साइज
  • एडिबल ऑयल सेक्टर की प्रमुख कंपनी है रुचि सोया

एडिबल ऑयल सेक्टर की प्रमुख कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) ने अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के लिए प्राइस बैंड की रविवार को घोषणा कर दी. कंपनी का 4,300 करोड़ रुपये का FPO 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 28 मार्च होगी. 

Advertisement

रुचि सोया के एफपीओ का प्राइस बैंड (Ruchi Soya FPO Price Band)

रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) ने FPO के लिए 615-650 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी ने स्टॉक फाइलिंग में बताया है कि कपंनी की इश्यू कमिटी ने एफपीओ के लिए 615 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस और 650 रुपये प्रति शेयर के कैप प्राइस को अपनी मंजूरी दे दी.

क्या होगा लॉट का साइज (Ruchi Soya FPO Lot Size)

स्टॉक फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि इस एफपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 21 शेयरों का है. इसका मतलब है कि इस एफपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए आपको कम-से-कम 21 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा. 

35 फीसदी डिस्काउंट पर मिलेंगे शेयर

गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के समय BSE पर रुचि सोया के शेयर का मूल्य (Ruchi Soya Share Price) 1,004.45 रुपये पर रहा था. इसका मतलब है कि FPO में निवेशकों को गुरुवार की तुलना में 35 फीसदी डिस्काउंट पर रुचि सोया के शेयर मिल जाएंगे. इसकी वजह है कि एफपीओ के लिए तय किया गया कैप प्राइस गुरुवार को बाजार बंद होने के समय कंपनी के शेयर के भाव से 35 फीसदी कम है. 

Advertisement

पांच अप्रैल को क्रेडिट होंगे शेयर

इस एफपीओ के रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, FPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट चार अप्रैल, 2022 को हो जाएगा. कंपनी के शेयर पांच अप्रैल, 2022 को पात्र निवेशकों के डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे और ट्रेडिंग अगले दिन से शुरू होगा. वहीं, जिन निवेशकों को एफपीओ में सफलता नहीं मिलेगी, उन्हें चार अप्रैल से रिफंड मिलने लगेगा.

2019 में पतंजलि आयुर्वेद ने किया था अधिग्रहण

योग गुरु बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) ने 2019 में इंसॉल्वेंसी प्रोसेस के जरिए रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. कंपनी को पिछले साल अगस्त में एफपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई थी. 

Advertisement
Advertisement