scorecardresearch
 

बाबा रामदेव की यह कंपनी ला रही है FPO, जानें कब से ओपन होगा इश्यू

Ruchi Soya FPO: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने पिछले साल अगस्त में पतंजलि आयुर्वेद की अगुवाई वाली रुचि सोया को FPO लाने की अनुमति दे दी थी. कंपनी का 4,300 करोड़ रुपये का फॉलो ऑन ऑफर 24 मार्च को ओपन होगा.

Advertisement
X
रुचि सोया एडिबल ऑयल से जुड़ी कंपनी है.
रुचि सोया एडिबल ऑयल से जुड़ी कंपनी है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेबी ने पिछले साल दे दी थी मंजूरी
  • 2019 में पतंजलि ने किया था रुचि सोया का अधिग्रहण

योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की अगुवाई वाली एडिबल ऑयल (Edible Oil) कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) ने  4,300 करोड़ रुपये के अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (Ruchi Soya FPO) के रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (RHP) को अपनी मंजूरी दे दी. कंपनी ने शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी. रुचि सोया के इस FPO का निवेशक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

Advertisement

जानिए कब आएगा FPO

बाबा रामदेव की स्वामित्व वाली कंपनी ने बताया है कि यह FPO 24 मार्च को खुलेगा. यह 28 मार्च को क्लोज होगा. कंपनी ने बताया है कि उसने शनिवार को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, महाराष्ट्र के समक्ष RHP फाइल कर दी. 

जानिए क्यों आ रहा है ये FPO

इस इश्यू के जरिए बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) को मिनिमम शेयरहोल्डिंग से जुड़े नियमों के पालन में मदद मिलेगी. रुचि सोया का स्वामित्व पतंजलि आयुर्वेद के पास है. 

पिछले साल मिल गई थी मंजूरी

पिछले वर्ष अगस्त में ही कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कंपनी को FPO लाने की अनुमति दे दी थी. कंपनी ने जून, 2021 में ड्राफ्ट हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स जमा किया था. 

FPO को लेकर कंपनी ने कही ये बात

ड्राफ्ट हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक कंपनी इस इश्यू से होने वाली आमदनी का इस्तेमाल कुछ बकाया कर्जों के भुगतान, बढ़ी हुई पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने और अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. 

Advertisement

2019 में पतंजलि ने किया था रुचि सोया का अधिग्रहण

पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. कंपनी ने इंसॉल्वेंसी प्रॉसेस के जरिए कंपनी का अधिग्रहण किया था. कंपनी में वर्तमान में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी करीब 99 फीसदी है. इस FPO के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में कमी आएगी. 

 

Advertisement
Advertisement