scorecardresearch
 

रामदेव की कंपनी के FPO में किया है अप्लाई? वापस लेने का मिला मौका

SEBI ने सोमवार को पतंजलि आयुर्वेद की अगुवाई वाली कंपनी Ruchi Soya को एफपीओ में निवेश करने वालों (एंकर इंवेस्टर्स को छोड़कर) को बोली वापस लेने की सुविधा देने को कहा था. 

Advertisement
X
रुचि सोया का एफपीओ 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था
रुचि सोया का एफपीओ 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रुचि सोया के एफपीओ को मिला था बढ़िया रिस्पांस
  • सेबी के हालिया आदेश के बाद मिली सुविधा

रुचि सोया (Ruchi Soya) के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के लिए आपने अप्लाई किया है? लेकिन अब आप दुविधा में हैं और अपनी बोली वापस लेना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं. बोली वापस लेने के लिए विंडो 28 मार्च से 30 मार्च तक खुला रहेगा. इस दौरान कोई भी निवेशक अपनी बोली वापस ले सकता है. 

Advertisement

सेबी के आदेश पर मिली सुविधा

मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सोमवार को पतंजलि आयुर्वेद की अगुवाई वाली कंपनी Ruchi Soya को एफपीओ में निवेश करने वालों (एंकर इंवेस्टर्स को छोड़कर) को बोली वापस लेने की सुविधा देने को कहा था. 

इस वजह से सेबी ने लिया फैसला

सेबी ने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के बारे में प्रचार करने वाले अवांछित SMS के प्रसार को लेकर पतंजलि आयुर्वेद की स्वामित्व वाली कंपनी को ये आदेश दिया. रेगुलेटर ने कहा है कि प्रथम दृष्टया इस एफपीओ के कंटेंट 'भ्रामक/ धोखाधड़ी भरे' प्रतीत होते हैं और सेबी (आईसीडीआर) रेगुलेशन्स, 2018 के अनुरूप नहीं हैं.

ऑर्डर में कहा गया है कि अखबार में एक विज्ञापन के जरिए निवेशकों को अवांछित मैसेज के प्रसार के बारे में बताया जाना चाहिए. रुचि सोया ने शेयर बाजारों को बताया कि 29 और 30 मार्च को नोटिस जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही बोली लगाने वाले सभी आवेदकों को एसएमएस भेजकर बोली वापस लेने के लिए एडिशनल विंडो के बारे में बताने को कहा गया है.

Advertisement

रुचि सोया के एफपीओ को मिला था बढ़िया रिस्पांस

Ruchi Soya के FPO को सोमवार तक 3.6 गुना ओवर सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था. कंपनी ने 4.89 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मंगाई थीं. वहीं, निवेशकों ने 17.56 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्रस्तुत कीं. 

ऑयल से लेकर फूड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का 4,300 करोड़ रुपये का FPO 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 615-650 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. 

रुचि सोया के शेयरों में जबरदस्त उछाल

इस डेवलपमेंट के बावजूद NSE पर कंपनी के शेयर का भाव मंगलवार को सुबह 11:11 बजे (Ruchi Soya Share Price) में 12.60 फीसदी का उछाल के साथ 916.90 रुपये के साथ ट्रेंड कर रहा था. 

Advertisement
Advertisement