योग गुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने पतंजलि समूह की रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) के अगले महीने कर्ज मुक्त कंपनी (Debt-Free) बन जाने का दावा किया है. अभी रुचि सोया रोज़ाना कई करोड़ रुपये का ब्याज देती है. रुचि सोया का एफपीओ Ruchi Soya FPO) आज से खुल गया है.
रुचि सोया पर 3,300 करोड़ का कर्ज
Nutella जैसे ब्रांड की मालिक रुचि सोया पर अभी 3,300 करोड़ रुपये का कर्ज है. बाबा रामदेव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये पूरा पैसा अप्रैल में चुका दिया जाएगा. इतने कर्ज के लिए कंपनी रोजाना 1 करोड़ रुपये का ब्याज चुका रही है.
खुल गया Ruchi Soya FPO
रुचि सोया ने मार्केट से करीब 4,300 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एफपीओ लॉन्च किया है. कंपनी का एफपीओ गुरुवार से खुल गया है और ये सोमवार को बंद होगा. इसके लिए कंपनी ने प्रति शेयर 615 रुपये से 650 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.
लिस्ट होगी पतंजलि भी
बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक बाबा रामदेव ने कहा है कि रुचि सोया के अधिग्रहण और शेयर बाजार में दोबारा लिस्ट कराने की सफलता के बाद पतंजलि समूह का मैनेजमेंट और कंपनियों को भी शेयर बाजार में लिस्ट कराने पर विचार कर रहा है. समूह पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved Listing) और दिव्य फार्मेसी (Divya Pharmacy Listing) को भी लिस्ट कराने के बारे में सोच रहा है.
एंकर निवेशकों से जुटाए 1,290 करोड़
बाबा रामदेव ने कहा कि इस एफपीओ से जो राशि जुटाई जाएगी, उसका इस्तेमाल कंपनी के कर्ज को चुकाने और विस्तार में किया जाएगा. कंपनी एफपीओ खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से 1,290 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. इसमें आदित्य बिरला सन लाइफ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, यूटीआई म्यूचुअल फंड और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसे घरेलू निवेशकों ने निवेश किया है.
2019 में किया था अधिग्रहण
बाबा रामदेव की पतंजलि ने 2019 में रुचि सोया का 4,350 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया था. ये अधिग्रहण दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से हुआ था. पिछले साल अगस्त में सेबी ने रुचि सोया को एफपीओ लाने की मंजूरी दे दी थी.
ये भी पढ़ें: