scorecardresearch
 

रुपया गिरा धड़ाम, डॉलर के मुकाबले बुरी तरह टूटा, पहली बार पहुंचा 83 के पार

भारतीय रुपया लगातार टूट रहा है. डॉलर के निरंतर मजबूत होने का असर रुपये पर दिख रहा है. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसे टूट गया और 83.01 रुपये प्रति डॉलर परा बंद हुआ. ये पहली बार है जब रुपया ने 83 के आंकड़े को पार किया है.

Advertisement
X
रुपया गिरा धड़ाम, आया 83 से नीचे (Photo : Getty)
रुपया गिरा धड़ाम, आया 83 से नीचे (Photo : Getty)

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया का कमजोर होना जारी है. हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल में एक बयान दिया था कि रुपया नहीं गिर रहा, बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है. इस पर पक्ष-विपक्ष के बीच काफी बहस भी छिड़ी. अब बुधवार को रुपये ने रिकॉर्ड निचले स्तर को छुआ. डॉलर के मुकाबले 61 पैसे टूटकर ये 83.01 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है.

Advertisement

ये पहली दफा है जब रुपया 83 के पार पहुंचा है. इससे पहले मंगलवार को भी रुपये में गिरावट का रुख देखा गया था. डॉलर के मुकाबले ये 82.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

बुधवार को दोपहर में कारोबार के दौरान रुपये में मामूली सुधार देखा गया, लेकिन शाम होने तक इसमें गिरावट देखी जाने लगी. कारोबार समाप्ति के वक्त ये डॉलर के मुकाबले बुरी तरह टूटा और 83 रुपये प्रति डॉलर के पार जाकर बंद हुआ.

शेयर बाजार में भी दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहा. पर कारोबार के अंत तक आते-आते ये बढ़त के साथ बंद हुए. BSE Sensex बुधवार को 146.59 अंक की बढ़त के साथ 59,107.19 अंक पर बंद हुआ. वहीं NSE Nifty भी 25.30 अंक की मजबूती के साथ 17,521.25 अंक पर जाकर रुका.

निर्मला सीतारमण का बयान

Advertisement

हाल में वित्त मंत्री अमेरिका की यात्रा पर थीं. वहां पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता के दौरान जब उनसे रुपये के गिरने को लेकर सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा, ‘‘रुपया गिर नहीं रहा, बल्कि डॉलर निरंतर मजबूत हो रहा है. डॉलर के आगे अन्य सभी मुद्राओं की हालत समान है.’’

उन्होंने कहा कि अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्रा की तुलना में डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और प्रदर्शन बेहतर रहा है.निर्मला सीतारमण ने कहा कि RBI लगातार कोशिश कर रहा है कि मुद्रा को लेकर बहुत ज्यादा उथल-पुथल ना हो. आरबीआई की कोशिश बाजार में हस्तक्षेप करके रुपये के मूल्य को ठीक करने से नहीं जुड़ी है.

वित्त मंत्री के इस बयान को लेकर काफी हंगामा भी हुआ. विपक्ष ने उनके इस बयान को लेकर उन पर हमला बोला, वहीं सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखी गई.

क्या वाकई गिर रहा रुपया?

भले वित्त मंत्री के बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ हो, लेकिन उनके बयान का आशय दूसरा था. अगर डॉलर इंडेक्स (DXY) के आंकड़ों को देखा जाए, तो इस साल की शुरुआत से अब तक डॉलर 17.38% मजबूत हुआ है. ये बीते 20 साल में डॉलर की सबसे अच्छी बढ़त है. वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक रुपये में डॉलर के मुकाबले महज 8 से 9 प्रतिशत के बीच गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं से तुलना करने पर पता चलता है कि येन के मुकाबले डॉलर में 22% की मजबूती दर्ज की गई, जबकि यूरो के मुकाबले डॉलर की ये मजबूती 13% रही है.

Advertisement
Advertisement